Edited By Kalash,Updated: 26 May, 2025 06:09 PM

पंजाब पुलिस की बर्खास्त महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।
बठिंडा (विजय वर्मा): पंजाब पुलिस की बर्खास्त महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। विजिलेंस ब्यूरो बठिंडा ने उन्हें सोमवार को आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही नशा तस्करी के मामले में पहले से गिरफ्तार इस पूर्व कांस्टेबल की संपत्ति को भी फ्रीज कर दिया गया है। 3 अप्रैल को अमनदीप कौर को बादल रोड पर एक काली थार गाड़ी में चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद जिला पुलिस ने उनकी संपत्ति को फ्रीज करने के लिए केस दर्ज कर सक्षम अधिकारी को रिपोर्ट भेजी थी, जिसे अब मंजूरी मिल गई है।
विजिलेंस अधिकारियों के मुताबिक, मुल्तानिया रोड स्थित विराट ग्रीन में उनका आलीशान मकान, मलोट रिंग रोड की पॉश कॉलोनी में एक प्लाट, काली थार वाहन, एक महंगी घड़ी, मोबाइल फोन, बुलेट मोटरसाइकिल और बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं। सरकार की नीति के अनुसार, कालेधन से खरीदी गई संपत्तियों की खरीद-फरोख्त पर अब पाबंदी लगा दी गई है।
विजिलेंस जांच में सामने आया है कि 1 अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2025 तक अमनदीप की कुल आय 1 करोड़ 8 लाख 37 हजार 550 रुपये रही, जबकि इस अवधि में उनका व्यय 1 करोड़ 39 लाख 64 हजार 802 रुपये पाया गया। इस प्रकार 31 लाख 27 हजार 252 रुपये की आय का स्रोत नहीं मिल सका है, जिसे लेकर अब उनसे पूछताछ की जाएगी।
अमनदीप कौर पहले भी अपने शाही रहन-सहन, सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने और पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से नजदीकियों को लेकर चर्चा में रही हैं। पति से तलाक के बाद उनकी जीवनशैली लगातार सुर्खियों में रही है। अब देखना यह होगा कि विजिलेंस की जांच में और क्या-क्या खुलासे होते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here