Edited By Vatika,Updated: 01 Aug, 2019 09:33 AM

पूर्व केन्द्रीय मंत्री तथा जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने आज पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह से मुख्यमंत्री निवास स्थान चंडीगढ़ में मुलाकात की।
जालंधर(धवन): पूर्व केन्द्रीय मंत्री तथा जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने आज पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह से मुख्यमंत्री निवास स्थान चंडीगढ़ में मुलाकात की। दोनों नेता लगभग 1 घंटे तक इकट्ठे रहे।
सरकारी हलकों से पता चला है कि कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने स्वयं ही फारूक अब्दुल्ला को दोपहर के भोज पर अपने निवास स्थान पर आमंत्रित किया हुआ था। बैठक के बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि वह हमेशा फारूक अब्दुल्ला से मिलकर प्रसन्न होते हैं तथा अपने मित्र के साथ समय बिताना उन्हें अच्छा लगता है। उन्होंने कहा कि मुलाकात के दौरान 1980 के दशक में फारूक अब्दुल्ला के साथ संसद में बिताए गए पलों पर भी खुलकर चर्चा हुई।