Edited By Subhash Kapoor,Updated: 29 Nov, 2024 10:41 PM
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अस्पताल से बाहर आते ही बड़ा बयान सामने आई है। डल्लेवाल ने कहा कि उनका मरणव्रत लगातार जारी रहेगा। इस दौरान अस्पताल के बाहर आते ही उन्होंने प्रैस कांफ्रैंस की जिसमें उन्होंने कहा कि किसान मोर्चे के दौरान पुलिस ने...
पंजाब डैस्क (गणेश): किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अस्पताल से बाहर आते ही बड़ा बयान सामने आई है। डल्लेवाल ने कहा कि उनका मरणव्रत लगातार जारी रहेगा। इस दौरान अस्पताल के बाहर आते ही उन्होंने प्रैस कांफ्रैंस की जिसमें उन्होंने कहा कि किसान मोर्चे के दौरान पुलिस ने उन्हें जबरदस्ती डिटेन किया था ताकि मोर्चे को खत्म किया जा सके। वहीं अपने स्वास्थ्य पर उन्होंने कहा कि अस्पताल में उनका किसी तरह का कोई मैडीकल चैकअप नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि अच्छा होता इस कांफ्रैंस में अस्पताल के डाक्टर भी मौजूद होते तो इस बारे असलियत बताते। वहीं मरणव्रत को लेकर डल्लेवाल ने कहा कि मरणव्रत आगे भी जारी रहेगा।
बता दें कि 26 नवम्बर को खनौरी बार्डर पर डल्लेवाल मरणव्रत शुरू करने वाले थे कि इससे पहले रात को पुलिस ने उन्हें खनौरी बार्डर पर टैंट से गिरफ्तार कर लिया। डल्लेवाल को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें लुधियाना डी.एम.सी. अस्पताल में ले जाया गया। लेकिन डल्लेवाल को गिरफ्तार किए जाने के बाद भी किसानों को मरणव्रत को लेकर फैसला नहीं बदला और पूर्व सैनिक सुखजीत सिंह हरदो झंडे खनौरी बार्डर पर मरणव्रत पर बैठ गए। आज उनके मरणव्रत का चौथा दिन है।