Edited By Kamini,Updated: 26 Oct, 2024 04:36 PM
पनीर खाने वालों के लिए अहम खबर सामने आई है।
होशियारपुर : पनीर खाने वालों के लिए अहम खबर सामने आई है। दरअसल, त्योहारी सीजन को मुख्य रखते हुए लोगों को साफ-सुथरी और गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री मुहैया करवाने के लिए माननीय कमिश्नर फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन पंजाब डॉ. अभिनव त्रिखा और सिविल सर्जन होशियारपुर डॉ. पवन कुमार सगोत्रा के दिशा-निर्देशानुसार होशियारपुर फूड सेफ्टी टीम विभिन्न स्थानों पर खाद्य पदार्थों की जांच कर रही है।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जतिंदर भाटिया ने कहा कि उनकी टीम, जिसमें फूड सेफ्टी अधिकारी विवेक कुमार और अधिकारी अविनव खोसला और टीम के सदस्य राम लुभाया और अरविंदर सिंह शामिल हैं, ने टांडा रोड पर दुसड़का के पास अन्य जिलों से आने वाले वाहनों की चेकिंग की गई। इसी दौरान एक बड़े ट्रक को रोका गया, जिसमें करीब 250 किलो पनीर पकड़ा गया। प्राप्त गुप्त सूचना के अनुसार टीम द्वारा यहां के नजदीकी गांव फतहपुर के एक गोदाम में छापेमारी की गई और उस गोदाम से करीब 200 से 250 किलोग्राम पनीर भी जब्त किया गया है।
इन विभिन्न स्थानों से एकत्र किए गए सैंपल को लैब टेस्ट के लिए भेजा गया है। सेंपल रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जतिंदर भाटिया ने कहा कि त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग टीमें बनाकर लगातार चेकिंग की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इन मिलावटखोरों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू की गई। इस मुहिम में अपनी भूमिका निभाएं और इनके खिलाफ जानकारी दें ताकि हम लोगों को उचित और गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध करा सकें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here