अवैध शराब बनाने वालों पर चला एक्साइज विभाग का डंडा, टीमों ने 7 स्थानों पर की छापेमारी

Edited By Sunita sarangal,Updated: 08 Oct, 2022 03:02 PM

excise department s stick on illegal liquor makers teams raided 7 places

त्यौहारों के सीजन में शराब की डिमांड बढ़ जाती है, जिसके चलते अवैध शराब बनाने के काम में तेजी आ जाती है। इसी क्रम में अवैध शराब बनाने वालों पर एक्साइज विभाग ने......

जालंधर: त्यौहारों के सीजन में शराब की डिमांड बढ़ जाती है, जिसके चलते अवैध शराब बनाने के काम में तेजी आ जाती है। इसी क्रम में अवैध शराब बनाने वालों पर एक्साइज विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 2 इलाकों के 7 स्थानों पर छापेमारी करके 53000 लीटर अवैध शराब (लाहन) बरामद की जिसे नष्ट करवा दिया है। इस दौरान 1 स्थान पर चालू भट्टी, अवैध शराब की 190 बोतलें और शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले बर्तन, 4 बड़े लोहे के ड्रम, ट्यूबों को जब्त किया गया है। डिप्टी कमिश्नर एक्साइज राजपाल सिंह खैहरा के दिशा निर्देशों पर वैस्ट के असिस्टेंट कमिश्नर रणजीत सिंह ने 2 टीम का गठन किया। एक्साइज ऑफिसर जसप्रीत सिंह की अध्यक्षता में बनाई गई टीमों में इस्पैक्टर रेशम माही व रविंदर सिंह को पुलिस पार्टी के साथ सतलुज दरिया के साथ लगते इलाकों में सुबह के समय रवाना किए गया। दोनों टीमों द्वारा सतलुज दरिया के साथ लगते नकोदर-नूरमहल व शाहकोट सर्कल के 7 इलाकों में दबिश दी गई। 

सुबह से शुरू हुई इस कार्रवाई के दौरान टीम सबसे पहले गांव भोडे, संगोवाल, बुर्ज, ढगारा, भोटे दिया चन्ना में पहुचे जहां से 1 चालू भट्टी पकड़ी गई है। यहां पर मोटी तिरपाल वाले 36 प्लास्टिक बैग बरामद किए जिसमें प्रति बैग 1000 लीटर शराब बताई गई है। यहां से कुल 36,000 लीटर अवैध लाहन, 40 बोतल शराब व शराब तैयार करने वाली भट्टी का सामान बरामद किया गया है। दूसरी कार्रवाई में शाहकोट एरिया में बऊपुर, रामपुर में 17 प्लास्टिक बैग बारमदगी हुई है जिसमें 17000 लीटर अवैध देसी शराब बताई गई है। ट्यूबों में शराब के अलावा 150 बोतल शराब अलग से बरामद हुई है। विभिन्न स्थानों से बरामद हुई शराब 53000 लीटर बताई गई है। कुल 190 बोतल बिक्री के तैयार थी। ई.ओ. जसप्रीत ने बताया कि बरामद हुई शराब को मौके पर नष्ट करवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि अवैध शराब बेचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

सतलुज के साथ लगते इलाके में तस्करों पर नजर

असिस्टेंट एक्साइज कमिश्नर रणजीत सिंह ने कहा कि सतलुज के साथ लगते इलाकों में तस्करों पर विशेष नजर रखी जा रही है। इस कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है, इसी के आधार पर गुप्तचरों को सतर्क कर दिया गया है। टीमों को तैयार रखने की हिदायतें दी गई है। इसी क्रम में आने वाले दिनों में रेड की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!