Edited By Vatika,Updated: 19 Dec, 2025 11:52 AM

हैबोवालके इलाके प्रीतम नगर में एक युवक अपनी बुआ की लड़की से जबरदस्ती
लुधियाना (गौतम ): हैबोवालके इलाके प्रीतम नगर में एक युवक अपनी बुआ की लड़की से जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाता रहा। जब बच्ची की हालत देख कर उसके मां-बाप को पता चला तो युवक उनका घर छोड़ कर फरार हो गया।
शिकायत मिलने पर जांच के बाद थाना हैबोवाल की पुलिस ने नाबालिगा की मां के बयान पर उड़ीसा के रहने वाले बबलू जैना के खिलाफ रेप और पोक्सो एक्ट के अधीन मामला दर्ज कर लिया । पुलिस को दिए बयान में नाबालिगा की मां ने बताया कि उसकी ननद का बेटा उनके पास पिछले 4 महीने से रह रहा था । उसकी 14 साल की बेटी पिछले काफी दिन से सहमी हुई रहती थी और उसकी तबीयत भी ठीक नहीं थी।
जब उसे प्यार से पूछा गया तो उसने बताया कि उक्त आरोपी पिछले कई दिनों से उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बना रहा है, विरोध करने पर उक्त आरोपी उसे जान से मारने की धमकियां देता था । जब उसको पता चला कि नाबालिगा ने अपने मां-बाप को बताया है तो वह भाग कर वापस उडीसा चला गया । सब-इंस्पैक्टर सुखविंदर सिंह ने बताया कि मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है, नाबालिगा का मेडिकल करवाया गया है । आरोपी को काबू करने के लिए टीम भेजी जा रही है ।