Edited By Subhash Kapoor,Updated: 09 Feb, 2023 11:27 PM

एक्साइज विभाग द्वारा सतलुज नदी के नजदीक क्षेत्र में 2 कार्रवाइयां की गई।
लुधियाना : एक्साइज विभाग द्वारा सतलुज नदी के नजदीक क्षेत्र में 2 कार्रवाइयां की गई। एक्साइज असिस्टैंट कमिश्नर डा. हरसिमरत कौर ग्रेवाल ने बताया कि पहली कार्रवाई में गांव अक्कूवाल, गोरसिया नजदीक सिधवां बेट में सर्च कर लगभग 43 हजार लीटर लाहन बरामद की, वहीं 250 के लगभग अवैध शराब की बोतलें, 2 एल्युमीनियम के बर्तन, 2 रबर ट्यूब, 8 बड़े लोहे के ड्रम, 200 किलोग्राम लकड़ी व पलास्टिक पाइप मौके से मिला। तलाशी के दौरान लगभग 18 हजार लीटर लाहन सतलुज नदी के पानी में तैरते हुए प्लास्टिक के तिरपालों में बरामद की गई और नदी के किनारे झाड़ियों और लकड़ी के खंभों से बंधी मिली और लावारिस होने के कारण नष्ट कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि मामले में अगली जांच जारी है।