Punjab में शादियों में शराब के जाम छलकाने वाले दें जरा ध्यान! जारी हो गया नया फरमान

Edited By Urmila,Updated: 09 Feb, 2025 08:18 PM

those who drink alcohol at weddings in punjab should pay attention

आबकारी विभाग के कई उच्च अधिकारियों ने कहा कि निर्धारित कीमतें हैड-ऑफिस की तरफ से खपतकारों की सुविधा हेतु जारी की गई हैं।

अमृतसर : शादी-विवाह व बड़े-छोटे फंक्शंस के आयोजकों के लिए शायद यह खबर बेहद खुशगवार होगी कि मैरिज पैलसों और रिसॉर्टस में किसी भी आयोजन के लिए सर्व की जाने वाली शराब के रेट अब मनमानी से नहीं लिए जाएंगे। इसके लिए पंजाब सरकार के निर्देश पर आबकारी ऑलाकमान ने रेट लिस्टें व गाइड-लाइन तैयार कर दी है।

जानकारी के मुताबिक पिछले लंबे समय से आम ग्राहकों को इस बात की शिकायत रहती थी कि जब भी कोई विवाह शादी में शराब व्हिस्की अथवा बियर का स्टॉल लगता है तो वहां पर मिलने वाली शराब को अत्यधिक ठेकेदार अपनी मर्जी के रेट पर बेचते हैं। अगर कोई फंक्शन आयोजक किसी दूसरे ठेके अथवा सर्कल से शराब ले आता है तो इस पर भी पैलेस वालों और ठेकेदारों को आपत्ति होती है और विवाह शादी में हुल्लड़-बाजी की पूरी-पूरी आशंका होती है। इसमें ठेकेदारों के कुछ मसल-मैन वहां आकर फंक्शन को खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ते। नतीजन खपतकारों को विवश होकर ऊंचे दामों पर उन्हीं से ही शराब खरीदनी पड़ती है।

विवाह शादी का बजट हो जाता है असंतुलित!

दरअसल शराब की कीमतें मूलतः तौर पर पहले से ही पंजाब में अधिक तेज हैं। इनके दाम दूसरे प्रदेशों की अपेक्षा काफी अधिक है, ऊपर से फंक्शन के समय ठेकेदार/रिसौर्ट मालिक की मर्जी से लगाए जाने वाले रेट उपभोक्ता के बजट से बाहर हो जाते हैं। इसे देखते हुए अब आबकारी विभाग के उच्च-कमान ने यह निर्णय लिया है ताकि मजबूरी की स्थिति में किसी भी खपतकार का आर्थिक शोषण न हो सके।

विभाग द्वारा जारी कीमतों में है खपतकारों के लिए भारी राहत!

मैकडॉवल्स इंपीरियल-ब्लू, 4,800 , आर.के., आर.सी., स्टेर्लिंग, रॉयल स्टैग की पेटी 6,300 रुपए, आर. एस. बैरल 7400, ब्लैंडर प्राइड, रॉकफोर्ड, टीचर्स पेटी 8,400, ब्लैंडर रिजर्व, एंटीक्विटी 9500, व्हाट-69 10,500, ‘हंड्रेड-पीपर-12’, ब्लैक-डाग गोल्ड 20,300, ब्लैक लेबल, चिवास रीगल 28,600, गेनफिडिच, डबल-ब्लैक, मंकी शोल्डर, सिरोक वोदका, डबल ब्लैक 35,000 रुपए प्रति पेटी की उपरोक्त दरों से फंक्शन के बीच उपभोक्ता के लिए रेट निर्धारित कर दिए गए हैं। इससे खपतकारों को भारी राहत मिलेगी।

शिकायत पर होगा तुरंत एक्शन : विभागीय अधिकारी

इस संबंध में आबकारी विभाग के कई उच्च अधिकारियों ने कहा कि निर्धारित कीमतें हैड-ऑफिस की तरफ से खपतकारों की सुविधा हेतु जारी की गई हैं। यदि कोई शराब विक्रेता फंक्शन के लिए इससे अधिक कीमत की मांग करता है तो आबकारी विभाग के किसी भी इंस्पैक्टर, जिला आबकारी अधिकारी अथवा उच्च-अधिकारियों को तुरंत सूचना दी जा सकती है। इसकी लिखित तौर पर ईमेल पर भी शिकायत की जा सकती है, तुरंत एक्शन होगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!