Edited By Kamini,Updated: 13 Jun, 2025 03:52 PM

पंजाब मे एक बार फिर पुलिस व नशा तस्करों के बीच मुठभेड़ की सूचना मिली।
अमृतसर : पंजाब मे एक बार फिर पुलिस व नशा तस्करों के बीच मुठभेड़ की सूचना मिली। इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग के दौरान एक राहगीर की मौत होने की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर में अटारी के निकट गांव नेष्टा में बीती देर रात नाकाबंदी के दौरान नशा तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान गोली लगने से राहगीर की मौत हो गई। पुलिस ने मौके से 5 किलो हेरोइन बरामद की है, जबकि आरोपी युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया।
पुलिस अधिकारी डीएसपी लखविंदर सिंह कलेर ने बताया कि पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि 2 युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर नशा लेकर अटारी से गांव नेष्टा की तरफ आ रहे हैं। इस सूचना के आधार पर घरिंडा थाने की पुलिस ने नाकाबंदी कर दी। इस दौरान नाकाबंदी देखकर आरोपियों ने भागने की कोशिश की और खेतों में एक लिफाफा फेंक दिया। पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो आरोपियों ने पुलिस पर पिस्तौल से फायरिंग कर दी।
इस फायरिंग के दौरान तरनतारन जिले के गांव नेष्टा में अपने रिश्तेदारों से मिलने आए गुरजीत सिंह बिल्ला नामक राहगीर को गोली लग गई। उसे तुरंत अमृतसर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई। डीएसपी लखविंदर सिंह कलेर ने बताया कि दोनों युवकों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने मौके पर मिले लिफाफे की जांच की तो उसमें से करीब 5 किलो हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here