Edited By Vatika,Updated: 10 Jun, 2021 12:42 PM

कलयुग में इंसानियत किस कद्र गिर चुकी है, इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता।
होशियारपुर (राकेश): कलयुग में इंसानियत किस कद्र गिर चुकी है, इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता। होशियारपुर में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। मोहल्ला शिवालिक एनक्लेव की गली नंबर 3 में कोई अनजान नवजन्मे बच्चे को बालटी में डाल कर छोड़ गया।
बच्चे के रोने की आवाज़ सुन कर लोगों ने कौंसलर रजनी डडवाल और उसके पति रमेश डडवाल को सूचित किया। जिन्होंने इलाके में रहने वाली डा. नीलम सिद्धू को इस बारे में जानकारी दी। डा. नीलम सिद्धू ने बच्चे का नाड़ू, जो कि अभी तक नहीं काटा गया था, उसे काट कर बच्चे को ग्लूकोज पिलाया। डा. सिद्धू ने बताया कि बच्चा जो कि लड़का है, पूरी तरह स्वस्थ है। इस संबंध में कौंसलर रजनी डडवाल ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मचारियों ने बच्चे को अपने कब्ज़े में लेकर अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।