Edited By Subhash Kapoor,Updated: 08 Nov, 2024 11:52 PM
पावरकॉम शहरी तरनतारन के सब डिविजनल अधिकारी इंजी नरिंदर सिंह, इंजी सुरेश कुमार जे.ई. और इंजी. गुरभेज सिंह ढिल्लों ने बताया कि 66 के.वी. फोकल प्वाइंट तरनतारन से चलने वाली सिटी 2 और सिटी 5 तरनतारन आवश्यक मुरम्मत के कारण 9 नवंबर को सुबह 9 बजे से शाम 5...
तरनतारन : पावरकॉम शहरी तरनतारन के सब डिविजनल अधिकारी इंजी नरिंदर सिंह, इंजी सुरेश कुमार जे.ई. और इंजी. गुरभेज सिंह ढिल्लों ने बताया कि 66 के.वी. फोकल प्वाइंट तरनतारन से चलने वाली सिटी 2 और सिटी 5 तरनतारन आवश्यक मुरम्मत के कारण 9 नवंबर को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी। इन इलाकों से जंडियाला रोड, नानकसर मोहल्ला, खालसापार रोड, अड्डा बाजार, मोहल्ला रोडूपुरा, रेलवे रोड गांधी पार्क वाला, श्री गुरु अमरदास एवेन्यू, मुरादपुरा रोड, सचखंड रोड, सरहाली रोड, चार खमा, गार्ड बाजार, गोइंदवाल साहिब रोड, छप्पर वाली गली और मोहल्ला गुरु का खूह आदि इलाके बंद रहेंगे।
वहीं सब अर्बन डिवीजन पावरकॉम के एस.डी.ओ. फोकल प्वाइंट तरनतारन इंजी बलदेव सिंह, सहायक नरिंदर सिंह जोधपुर ने कहा कि निम्नलिखित क्षेत्रों के आवश्यक रखरखाव के लिए 9 नवंबर को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक सरहाली रोड, गोइंदवाल रोड, रेलवे रोड, काडगिल, चुटाला यू.पी.एस., रसूलपुर, दुगलवाल ए.पी., क्लेयर बागड़िया ए.पी., मालिया ए.पी. आदि जगह में बिजली की आपूर्ति प्रभावित रहेंगी।