Edited By Kamini,Updated: 30 Aug, 2025 02:07 PM

जिले में एक बुजुर्ग महिला बंधक बनाकर उससे मारपीट का मामला सामने आया है।
बठिंडा (विजय) : जिले में एक बुजुर्ग महिला बंधक बनाकर उससे मारपीट का मामला सामने आया है। बठिंडा निवासी एक बुजुर्ग महिला ने अमरपुरा बस्ती निवासी एक परिवार पर चोरी के शक में उसे बंधक बनाकर रखने व मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। बुजुर्ग महिला ने एस.एस.पी. अमनीत कौंडल से मिलकर इंसाफ की गुहार लगाई है।
उक्त बुजुर्ग महिला शम्मी कौर ने बताया कि जरनैल सिंह निवासी अमरपुरा बस्ती के घर में लड़के की शादी थी। जरनैल सिंह ने उसे 2 दिनों के लिए अपने घर पर काम करने के लिए रखा था। गत 20 तारीख को बारात गई हुई थी व वह घर पर थी। बारात वापिस लौटी तो जरनैल सिंह व अन्य ने उस पर 1.70 लाख रुपए पेटी से चोरी करने के आरोप लगाकर उसे बंधक बना लिया व उससे मारपीट की व बाद में पुलिस में शिकायत भी कर दी।
उसने एस.एस.पी. से मिलकर गुहार लगाई कि इस मामले में उसे इंसाफ दिलवाया जाए क्योंकि उसने कोई चोरी नहीं की। इस संबंध में जरनैल सिंह ने बताया कि उनके घर से उसी दिन 1.70 लाख रुपये चोरी हो गए थे व उस दौरान शम्मी कौर अकेली ही घर पर थी। इस कारण शक के चलते उन्होंने उससे पूछताछ की व पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने शम्मी कौर को बंधक बनाने पर मारपीट करने के आरोपों को निराधार बताया। थाना कैनाल कालोनी के प्रभारी हरजीवन सिंह ने बताया कि एस.एस.पी. बठिंडा के निर्देशों पर मामले की पड़ताल की जा रही है व कानून के अनुसार अगली कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here