Edited By Kamini,Updated: 20 Sep, 2025 11:20 AM

Drug smuggling racket busted in Punjab, one arrested with heroin and drug money
अमृतसर : पंजाब पुलिस ने बड़ी कामयाबी साहिल करते हुए नशा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया है। अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर सीमा पार से नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए करोड़ों की हेरोइन बरामद की है।
नशा तस्कर की पहचान शंकर सिंह निवासी गुरु की वडाली अमृतसर के रूप में हुई, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार इस दौरान आरोपी के पास से 6.286 किलोग्राम हेरोइन और 4 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई। यह जानकारी पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट पर शेयर की है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी विदेशी तस्करों के सीधे संपर्क में था। अमृतसर ग्रामीण के लोपोके पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। नेटवर्क के आगे-पीछे के संबंधों सहित पूरे गठजोड़ का पर्दाफाश करने के लिए जांच जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here