Edited By Sunita sarangal,Updated: 26 Jan, 2020 08:58 AM

आम चुनाव 2019 दौरान दिव्यांग वोटरों, बुजुर्गों और बीमार लोगों, गर्भवती महिलाओं आदि हेतु किए गए बेमिसाल प्रबंधों के लिए भारतीय चुनाव आयोग द्वारा कार्यालय....
चंडीगढ़(भुल्लर): आम चुनाव 2019 दौरान दिव्यांग वोटरों, बुजुर्गों और बीमार लोगों, गर्भवती महिलाओं आदि हेतु किए गए बेमिसाल प्रबंधों के लिए भारतीय चुनाव आयोग द्वारा कार्यालय, मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब को एक्सैसीबल इलैक्शन के लिए बैस्ट सी.ई.ओ. का राष्ट्रीय खिताब दिया गया।
यह अवार्ड राष्ट्रीय वोटर दिवस के मौके पर मानेकशॉ सैंटर के जोरावर ऑडीटोरियम में डॉ. एस. करुणा राजू मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से प्राप्त किया। अवार्ड प्राप्त करने के बाद डॉ. करुणा राजू ने इस प्राप्ति का श्रेय पंजाब के वोटरों और संबंधित भागीदारों को देते हुए मुख्य सचिव पंजाब और प्रमुख सचिव वित्त द्वारा चुनाव दौरान दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद किया। डा. राजू ने इस प्राप्ति के लिए अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब कविता सिंह, अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी सिब्बन सी., अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी गुरपाल सिंह चाहल, अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी भूपिंद्र सिंह के अलावा जिलों में तैनात डिप्टी कमिश्नर और एस.एस.पीज. की भूमिका को भी महत्वपूर्ण बताया।