Edited By Subhash Kapoor,Updated: 25 Dec, 2025 07:27 PM

शादी का झांसा देकर एक युवक महिला के साथ करीब एक साल तक शारीरिक संबंध बनाता रहा, जब उसने शादी के लिए बोला तो युवक ने मना कर दिया और धमकियां देने लगा। जांच के बाद थाना सदर की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप करने के आरोप में मामला दर्ज कर आरोपी को 24 घंटे...
लुधियाना (गौतम ) : शादी का झांसा देकर एक युवक महिला के साथ करीब एक साल तक शारीरिक संबंध बनाता रहा, जब उसने शादी के लिए बोला तो युवक ने मना कर दिया और धमकियां देने लगा। जांच के बाद थाना सदर की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप करने के आरोप में मामला दर्ज कर आरोपी को 24 घंटे में ही काबू कर लिया। पुलिस ने सतजोत नगर की रहने वाली युवती के बयान पर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी की पहचन शहीद करनैल सिंह नगर के रहने वाले जसप्रीत सिंह उर्फ गोरा के रूप में की है।
चौकी इंचार्ज धमेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है। महिला ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसका करीब दो साल पहले अपने पति के साथ तलाक हो गया था और उसके एक बेटी भी है। उक्त आरोपी ड्राइवरी का काम करता है। महिला ने बताया कि उसकी उक्त आरोपी के साथ एक धार्मिक स्थल पर जान-पहचान हुई थी और आरोपी से संबंध बन गए। आरोपी ने उसे शादी कर घर बसाने का झांसा दिया और आरोपी उसका शारीरिक शोषण करता रहा। आरोपी हर बार शादी करने की बात को लेकर टाल मटोल करता रहा और बाद में आरोपी ने साफ इंकार कर धमकाना शुरू कर दिया। जिस पर उसने पुलिस को शिकायत दी। जांच अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के बाद ही आला अधिकारियों की तरफ से मामला दर्ज किया गया है।