DGP गौरव यादव की सख्ती! 25 Sector में बांटा गया इलाका, अचानक बढ़ाई गई सुरक्षा

Edited By Vatika,Updated: 19 Nov, 2025 03:40 PM

dgp gaurav yadhave strict order

9वें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भव्य समारोहों की सुचारू और सुरक्षित

रूपनगर/श्री आनंदपुर साहिब(विजय): 9वें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भव्य समारोहों की सुचारू और सुरक्षित व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से, पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डी.जी.पी.) गौरव यादव ने श्री आनंदपुर साहिब में व्यापक सुरक्षा, सुविधा और यातायात व्यवस्था की समीक्षा की।

PunjabKesari

मीडिया को संबोधित करते हुए, डी.जी.पी. ने कहा कि उन्होंने सभी सुपरवाइजरी अधिकारियों को व्यावसायिकता, प्रतिबद्धता, करुणा और भक्ति के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर उनके साथ विशेष डी.जी.पी. कानून एवं व्यवस्था अर्पित शुक्ला और विशेष डी.जी.पी. इंटैलिजैंस प्रवीण सिन्हा भी मौजूद थे। 23 से 25 नवम्बर तक श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित होने वाले भव्य समारोह में दुनिया भर से लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है। डी.जी.पी. गौरव यादव ने कहा कि आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुचारू आवाजाही और आरामदायक अनुभव सुनिश्चित करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में 8,000 से अधिक पुलिसकर्मियों की एक बड़ी संख्या तैनात की गई है।उन्होंने जोर देकर कहा कि सुरक्षा व्यवस्था अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित है और शहर के सभी प्रवेश और निकास बिंदुओं पर ड्रोन निगरानी के साथ-साथ स्वचालित नंबर प्लेट पहचान (ए.एन.पी.आर.), पी.टी.जे.ड. और चेहरे की पहचान करने वाले कैमरों की व्यवस्था की गई है, जिसके लिए एक उच्च तकनीक वाला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जा रहा है।

PunjabKesari

डीजीपी ने बताया कि पूरे क्षेत्र को योजनाबद्ध तरीके से 25 सेक्टरों में बांटा गया है, और हर सेक्टर का अपना सब-कंट्रोल रूम और हेल्प डेस्क बनाया गया है, ताकि प्रबंधन को प्रभावी बनाया जा सके। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक ट्रैफिक और लॉजिस्टिक योजनाएँ तैयार की गई हैं, जिनमें सभी स्थानों और टेंट सिटीज़ के लिए 24×7 शटल सेवाएं शामिल हैं। इसके अलावा, संगत की सुचारू आवाजाही और जमीन स्तर पर मजबूत व्यवस्था के लिए स्मार्ट बैरिकेडिंग सिस्टम भी रणनीतिक रूप से लगाए जा रहे हैं। श्रद्धालुओं के लिए निर्बाध ट्रैफिक प्रबंधन और कम से कम परेशानी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ज़िला पुलिस ने IIT रोपड़ के साथ साझेदारी कर पार्किंग जोन की रीयल-टाइम डिजिटल मैपिंग की व्यवस्था की है। इसके साथ ही देश भर से आने वाली संगत की सुविधा और बेहतर व्यवस्था बनाए रखने के लिए एडवांस्ड सर्विलांस ग्रिड, आधुनिक ट्रैफिक प्रबंधन और मजबूत फील्ड मॉनिटरिंग सिस्टम पूरी तरह सक्रिय किए गए हैं।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि श्रद्धालुओं को एक सुचारू, सुरक्षित और आध्यात्मिक अनुभव देने के लिए तकनीक आधारित सुविधाएं स्थापित की गई हैं, जिनमें समर्पित हेल्प डेस्क, जनसुविधाएँ और रीयल-टाइम मॉनिटरिंग डैशबोर्ड शामिल है। उन्होंने आगे कहा कि व्यापक आपातकालीन योजनाएँ, जैसे—संगत की आवाजाही, रिकवरी वैनें, मोहल्ला क्लिनिक और रेफ़रल अस्पताल जैसी चिकित्सा सेवाओं—की भी समुचित व्यवस्था की गई है। डीजीपी गौरव यादव ने रूपनगर ज़िले के रूपड़ पुलिस लाइन में स्थित ऑडिटोरियम और नवीनीकृत GEO मेस, साथ ही थाना सिंह भगवंतपुर का उद्घाटन किया।  मौके पर ए.डी.जी.पी. कानून एवं व्यवस्था एस.एस. परमार, ए.डी.जी.पी. आंतरिक सतर्कता नौनिहाल सिंह, आई.जी. प्रोविजनिंग एस भूपति, डी.आई.जी. जालंधर रेंज नवीन सिंगला, डी.आई.जी. रोपड़ रेंज नानक सिंह, डिप्टी कमिश्नर रूपनगर वरजीत वालिया, एस.एस.पी. रूपनगर गुलनीत खुराना और डी.जी.पी. पंजाब के स्टाफ ऑफिसर दर्पण इस अवसर पर श्री आनंदपुर साहिब के पुलिस महानिदेशक (डी.जी.पी.) वी.पी. अहलूवालिया सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!