Edited By Vatika,Updated: 27 Sep, 2023 03:37 PM

कोई गंभीर समस्या पेश आए तो उसे तुरंत नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के लिए पहुंचाया जाए।
जालंधर (रत्ता): श्री सिद्ध बाबा सोढल जी मेले के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीमें मंदिर के आसपास 24 घंटे उपलब्ध रहेगी।
सिविल सर्जन डॉ. रमन शर्मा ने बताया कि 28 सितंबर को श्री सिद्ध बाबा सोढल जी का मेला होने के मद्देनजर रुरल मैडीकल ऑफिसर्स एवं संबंधित स्टाफ की ड्यूटीज लगा दी गई है और यह है टीमें 24 घंटे मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर प्रांगण एवं उसके इर्द-गिर्द एक अक्तूबर तक तैनात रहेगी। उन्होंने बताया कि ड्यूटी पर तैनात होने वाले रूरल मैडीकल ऑफिसर्स को यह भी निर्देश जारी किए गए हैं कि अगर मेले के दौरान किसी को स्वास्थ्य संबंधी कोई गंभीर समस्या पेश आए तो उसे तुरंत नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के लिए पहुंचाया जाए।
बता दें कि कमिश्नरेट पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं, जिसके चलते पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल ने डी.सी.पी. सिटी जगमोहन सिंह व कमिश्नरेट पुलिस के अन्य अधिकारियों के साथ सोढल मंदिर व मेला मार्ग का दौरा कर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने पठानकोट चौक, लम्मा पिंड चौक, दोआबा चौक व मेला मार्ग की तरफ आने वाली सारी ट्रैफिक व्यवस्था का भी जायजा लिया। पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल ने कहा कि श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले के आगमन के चलते कमिश्नरेट पुलिस के तमाम अधिकारियों के साथ उन्होंने विशेष मीटिंग कर सुरक्षा के कडे़ प्रबंध करने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने मेला मार्ग व सोढल मंदिर की तरफ आने वाले सभी रास्तों का खुद पुलिस अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर पूरे मार्ग पर सुरक्षा के कडे़ प्रबंधों का जायजा लिया है।