Edited By Kamini,Updated: 17 Feb, 2023 02:53 PM

रेल विभाग द्वारा यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं के अतिरिक्त फिरोजपुर के रेलवे बोर्ड के 15 स्टेशनों पर लिफ्ट और ऑटोमैटिक सीढ़ियां (एस्कलेटर) लगाई जा रही हैं।
फिरोजपुर (मल्होत्रा, कुमार, परमजीत, खुल्लर) : रेल विभाग द्वारा यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं के अतिरिक्त फिरोजपुर के रेलवे बोर्ड के 15 स्टेशनों पर लिफ्ट और ऑटोमैटिक सीढ़ियां (एस्कलेटर) लगाई जा रही हैं। इस सुविधा के शुरू होने से बुजुर्गों, महिलाओं, विकलांगों, बच्चों और भारी सामान ढोने वाले यात्रियों को फायदा होगा।
डी.आर.एम सीमा शर्मा ने बताया कि विभाग ने इन सुविधाओं के लिए फिरोजपुर कैंट, मुक्तसर, फाजिल्का, कोटकपुरा, ढंडारी कलां, फगवाड़ा, फिल्लौर, होशियारपुर, मोगा, पठानकोट, गुरदासपुर, उधमपुर, बैजनाथ पपरोला स्टेशनों का चयन किया है, जहां यात्रियों की सुविधा के अनुसार, एस्केलेटर या लिफ्ट लगाई जाएगी। इसके अलावा मंडल के लुधियाना, जालंधर कैंट और जम्मूतवी स्टेशनों पर भी अपग्रेडेशन का काम शुरू हो गया है और इन प्रमुख स्टेशनों के हर प्लेटफॉर्म पर लिफ्ट की सुविधा दी जाएगी।
लोगों से सुविधाओं का सदुपयोग करने की अपील
डी.आर.एम. सीमा शर्मा ने लोगों से अपील की है कि विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाओं का सही उपयोग करने और लिफ्ट व एस्केलेटर के निर्देशों का पालन किया जाए। लिफ्ट में अधिक यात्री न चढ़ें क्योंकि इससे लिफ्ट की कार्यप्रणाली प्रभावित हो सकती है। लिफ्ट में लगे इमरजेंसी बटन को बिना वजह नहीं दबाना चाहिए। एस्केलेटर सुविधा का उपयोग आवश्यकता के अनुसार ही किया जाना चाहिए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here