Edited By Tania pathak,Updated: 29 Nov, 2020 04:01 PM

हरियाणा के गांव भादड़ा और सुखचैन से 7 विद्यार्थी ई.टी.टी. का पेपर देने के लिए मोहाली के लिए सुबह तीन बजे कल्यांवाली से रवाना हुई...
भीखी (सन्दीप मित्तल, तायल): भीखी के मानसा रोड और ज्ञान रिजोर्ट के नजदीक एक कार और ट्राले की टक्कर में लड़की की मौत होने का मामला सामने आया है जबकि कार में सुबह 6 दूसरी लड़कियां, एक लड़का और चालक जख्मी हो गए, जिनको इलाज के लिए सिविल अस्पताल मानसा भेजा गया है।
जानकारी देते थाना एएसआई धर्मपाल ने बताया कि हरियाणा के गांव भादड़ा और सुखचैन से 7 विद्यार्थी ई.टी.टी. का पेपर देने के लिए मोहाली के लिए सुबह तीन बजे कल्यांवाली से रवाना हुई थीं और तकरीबन 4 बजे जब उनकी गाड़ी भीखी के मानसा रोड पर ज्ञान रिजोर्ट के पास पहुंची तो उसकी सामने से आ रहे ट्राले के साथ टक्कर हो गई, जिसके साथ कार बुरी तरह शतिग्रस्त हो गई।
इस हादसे में कार सवार छात्रा सिमरनजीत कौर पत्नी गुरविन्दर सिंह की मौत हो गई जबकि कार में सवार बाकी लोग जख्मी हो गए जिनको तुरंत मानसा के सिविल अस्पताल ले कर गए है जहां से उनमें से 4 लड़कियों, एक लड़के और चालक को आगे रैफर कर दिया गया। उधर भीखी पुलिस ने ट्राले को कब्ज़े में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। मृतक सिमरनजीत कौर पेपर देने के लिए अपने 2 साल के बच्चे को घर छोड़ कर आई थी।