Year Ender 2025: पंजाब को उम्रभर का दर्द दे गया साल, दिल दहला देने वाली घटनाओं से कांपे लोग

Edited By Vatika,Updated: 24 Dec, 2025 02:43 PM

year ender 2025

साल 2025 में पंजाब में ऐसी कई घटनाएं घटीं, जिन्होंने पंजाबियों को उम्रभर का दर्द दे दिया।

चंडीगढ़: साल 2025 में पंजाब में ऐसी कई घटनाएं घटीं, जिन्होंने पंजाबियों को उम्रभर का दर्द दे दिया। कई घरों में मातम छा गया, किसी ने नहीं सोचा था कि यह साल उनकी खुशहाल जिंदगी में अचानक अंधेरा भर देगा। तूफान बनकर आईं इन बड़ी घटनाओं ने पूरे पंजाब को झकझोर कर रख दिया। जहां इस साल सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भाभी कमल कौर की बेरहमी से हत्या कर दी गई, वहीं कबड्डी खिलाड़ियों के लिए भी यह साल बेहद भारी रहा। जालंधर, होशियारपुर में  मासूम बच्चियों के साथ दरिंदगी के बाद हत्या ने पंजाबियों की रूह तक हिला दी, जबकि फरीदकोट के गुरविंदर सिंह हत्याकांड ने सभी को स्तब्ध कर दिया। साल के अंत में राणा बलाचौरिया की हत्या ने शादी वाले घर में भी मातम फैला दिया।

पढ़िए साल 2025 के बड़े हत्याकांड
भाभी कमल कौर की हत्या

बीते जून महीने की 10 तारीख को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भाभी कमल कौर उर्फ कंचन कुमारी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उनकी लाश आदेश अस्पताल की पार्किंग में खड़ी एक कार से बरामद हुई थी। इस हत्या की साजिश रचने वाला अमृतपाल सिंह मेहरों दुबई फरार हो गया, जबकि हत्या के दो अन्य आरोपी जेल में बंद हैं।

PunjabKesari

होशियारपुर में 5 साल की मासूम की हत्या
होशियारपुर के न्यू दीप नगर में 5 साल के बच्चे का अपहरण कर उसके साथ दरिंदगी के बाद हत्या कर दी गई। इस घटना ने पूरे पंजाब को बुरी तरह झकझोर दिया। बच्चे के अपहरण की फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया, जो नशे का आदी था।

PunjabKesari

जालंधर में 13 साल की बच्ची की हत्या
जालंधर के वैस्ट इलाके में 13 साल की बच्ची की हत्या हुई। यहां सहेली के पिता द्वारा रेप की कोशिश की गई, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। 

शीलत अंगुराल के भतीजे की हत्या
भाजपा नेता शीतल अंगुराल के भतीजे विकास (17) की बस्ती दानिशमंदा में तेजधार हथियारों से हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर मुख्य आरोपी कालू को गिरफ्तार कर लिया। इस हत्या का कारण आपसी रंजिश बताया गया।

PunjabKesari

RSS नेता नवीन अरोड़ा की गोली मारकर हत्या
फिरोजपुर में वरिष्ठ आरएसएस नेता बलदेव राज अरोड़ा के बेटे नवीन अरोड़ा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। एक नए बने संगठन ‘शेर-ए-पंजाब ब्रिगेड’ ने सोशल मीडिया पर इस हत्या की जिम्मेदारी ली। हालांकि पुलिस ने इस मामले के मुख्य शूटर बादल को एनकाउंटर में ढेर कर दिया।

PunjabKesari

अबोहर कोर्ट कॉम्प्लेक्स में युवक की हत्या
अबोहर के सीतो गुन्नो रोड स्थित तहसील कॉम्प्लेक्स में तारीख भुगतने आए गोलू पंडित नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाद में पता चला कि यह गैंगवार थी और इस हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर गग्गी लाहौरिया ने ली थी।

PunjabKesari

कबड्डी खिलाड़ी तेजपाल सिंह की हत्या
जगराओं के गांव गिदड़विंडी में कबड्डी खिलाड़ी तेजपाल सिंह की कार सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों—हनी रूमी और उसके दोस्त गगन किली चाहलां—को गिरफ्तार किया, जबकि नामजद आरोपी हनी रूमी का भाई काला रूमी अभी फरार है।

PunjabKesari

बठिंडा में बेटी और दोहती की हत्या
बठिंडा के गांव विरक कलां में लव मैरिज करने वाली युवती और उसकी छोटी बेटी की पिता और भाई ने कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। युवती ने 3–4 साल पहले अपनी मर्जी से गांव के युवक से शादी की थी। पुलिस ने पिता और भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

PunjabKesari

गुरविंदर सिंह हत्याकांड
फरीदकोट के गांव सुखणवाला में प्रेम संबंधों के चलते गुरविंदर सिंह नाम के युवक की उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर हत्या कर दी। पहले उसे जहर दिया गया और फिर गला घोंटकर मार डाला गया। पुलिस ने मृतक की पत्नी रुपिंदर कौर, उसके प्रेमी हरकवलप्रीत सिंह और उनके साथी विश्वजीत को गिरफ्तार कर लिया।

PunjabKesari

राणा बलाचौरिया की गोली मारकर हत्या
मोहाली के सोहाना में चार दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट के अंतिम दिन कबड्डी प्रमोटर राणा बलाचौरिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई। राणा बलाचौरिया की शादी महज 10 दिन पहले हुई थी। इस हत्याकांड ने खेल जगत से लेकर राजनीति तक सभी को चौंका दिया। मामले ने तब नया मोड़ लिया जब बंबीहा गैंग ने इसकी जिम्मेदारी ली और इसे सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से जोड़ा गया। बाद में पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी हरपिंदर सिंह मिड्ढी को एनकाउंटर में ढेर कर दिया।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!