Edited By Kalash,Updated: 16 Dec, 2025 11:56 AM

डेढ़ साल की बच्ची और उसकी मां की दर्दनाक मौत हो गई।
तपा मंडी (शाम गर्ग): बरनाला-बठिंडा मुख्य मार्ग पर स्थित गंदे नाले के पास 15-16 की आधी रात को दोस्त के जन्म दिन की पार्टी में शामिल होने के बाद वापिस लौट रहे परिवार की कार ट्रक से टकराने पर डेढ़ साल की बच्ची और उसकी मां की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में बच्ची के पिता भी गंभीर रुप से घायल हो गए है। जैसे ही आज सुबह-सुबह इस हादसे की सूचना तपा मंडी में सुनी तो इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार नरेश कुमार पुत्र प्यारा लाल बदरे वाला अपनी पत्नी विशाली और डेढ़ साल की बेटी मायरा के साथ दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल होकर अपनी कार से तपा लौट रहे थे। जब वे बरनाला-बठिंडा मेन रोड पर गंदे नाले के पास पहुंचे, तो उनकी कार की आगे चल रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार ट्रक के नीचे फंस गई। राहगीरों ने जब हादसे की जानकारी सड़क सुरक्षा फोर्स के जवानों को दी तो सहायक थानेदार गुरबख्श सिंह की अगुआई में सड़क सुरक्षा फोर्स के जवानों ने लोगों की मदद से तुरंत कार को ट्रक के नीचे से निकाला और उसमें सवार को तुरंत बीएमसी अस्पताल बरनाला में भर्ती करवाया गया, लेकिन डेढ़ साल की बच्ची ने दम तोड़ दिया।
दंपती की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें डीएमसी लुधियाना रेफर कर दिया गया, पर विशाली ने डीएमसी लुधियाना में दम तोड़ दिया। नरेश कुमार पुत्र प्यारा लाल का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। हादसे का पता चलते ही बड़ी संख्या में मंडी निवासी और रिश्तेदार मौके पर पहुंच गए। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। उनकी मौत पर विधायक लाभ सिंह उगोके, नगर काउंसिल तपा अध्यक्ष डॉ. सोनिका बांसल और उनके पति डॉ. बाल चंद बांसल, वार्ड पार्षद तरलोचन बांसल, शाइलर एसोसिएशन अध्यक्ष संजीव टांडा, अरटिया एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेश कुमार काला, अग्रवाल सभा अध्यक्ष मदन लाल गर्ग ने हादसे में परिवार की मौत पर गहरा दुख जताया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here