Edited By Vatika,Updated: 01 Dec, 2022 03:46 PM

साथ ही उन्होंने कहा कि इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
अमृतसरः छेहरटा इलाके में पुलिस और गैंगस्टर के बीच हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस कमिश्नर का बयान सामने आया है। मीडिया से बातचीत करते हुए पुलिस कमिश्नर जसकरण सिंह ने कहा कि इनोवा गाड़ी में दोनों बदमाश आए थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। गैंगस्टरों से 5 पिस्तोल बरामद किए गए है।
वहीं पुलिस कमिश्नर ने कहा कि हमारी पूरी टीम ने बड़े अच्छे तरीके से 3-4 किलोमीटर भाग कर गैंगस्टरों का पीछा किया। लोगों की जान बचाते हुए पुलिस ने आरोपियों को हथियारों के साथ पकड़ा है। इस पूरे मामले में अच्छी सफलता मिली है, जिस कारण अपने स्टाफ को शाबाशी देता हूं, जिन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।