Edited By Mohit,Updated: 04 Jun, 2020 09:58 PM

कोरोना वायरस का कहर अब थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज कोरोना वायरस ने..............
लुधियाना (सहगल): कोरोना वायरस का कहर अब थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज कोरोना वायरस ने आंधी का रूप धारण कर लिया जिसके तहत वायरस से संक्रमित 24 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें चार मरीज शेरपुर के समीप स्थित निजी अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर दंपत्ति के संपर्क में आने से पॉजीटिव हुए हैं। यही नहीं उक्त दंपति की अपनी 2 वर्ष की बच्ची कोरोना वायरस पॉजीटिव हो गई है, जो 4 मरीज डॉक्टर के संपर्क में आने से पॉजीटिव है उनमें एक 43 वर्षीय तथा 66 वर्षीय पुरुष, जबकि 17 वर्षीय तथा 66 वर्षीय महिला शामिल हैं। दोनों डॉक्टर 31 मई को पॉजिटिव आ चुके हैं तथा खन्ना के रहने वाले हैं।
इसके अलावा चार मरीज गांव भाऊपुर के है जो कोरोना पॉजीटिव 20 वर्षीय युवक जो 1 जून को मानेसर से वापिस लौटा है, के संपर्क में आने से पॉजीटिव हुए हैं। इनमें एक बच्चा 5 साल का दूसरा 14 वर्ष का, तीसरा 24 वर्षीय युवक तथा 57 वर्षीय महिला शामिल है। इसके अलावा 6 मरीज छावनी मोहल्ला के रहने वाले हैं। इनमें 48 वर्षीय व्यक्ति एसपीएस अस्पताल में भर्ती है और 43 वर्षीय महिला 52, 21, 40 वर्षीय पुरुष तथा 13 वर्षीय बच्चा शामिल है। सिविल सर्जन डॉ राजेश बग्गा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि साहनेवाल एयरपोर्ट पर आने वाले लोगों के टेस्ट शुरू करने के उपरांत एक 34 वर्षीय पुरुष दिल्ली से लुधियाना पहुंचा था, जांच में कोरोना पॉजीटिव आया है। इसके अलावा माधोपुरी के रहने वाले एक 52 वर्षीय पुरुष तथा 43 वर्षीय महिला पॉजीटिव आए हैं।
सिविल सर्जन ने आगे बताया कि तीन मरीज जिनमें 38 वर्षीय पुरुष 37 वर्षीय महिला तथा 4 वर्षीय छोटी बच्ची मॉडल टाउन के रहने वाले हैं, एक 35 वर्षीय युवक इस्लाम गंज का रहने वाला है जो कोरोना पॉजीटिव आया है तथा एक 73 वर्षीय महिला डीएमसी अस्पताल में जांच के दौरान कोरोना पॉजीटिव आई है तथा 29 वर्षीय युवक है, जो गांधीनगर इलाके में स्थित एक दुकान में काम करता है। दुकान का मालिक छावनी मोहल्ले का रहने वाला है तथा पहले ही पॉजीटिव आ चुका है। छावनी मोहल्ला में अब तक 15 कोरोना वायरस के मरीज सामने आ चुके हैं। शहर में अब तक 226 कोरोना वायरस के मरीज सामने आ चुके हैं इनमें 9 लोगों की मौत हो चुकी है।