Chandigarh में भी कोरोना की Entry से हड़कंप,  हो जाएं Alert

Edited By Vatika,Updated: 28 May, 2025 08:53 AM

corona virus alert

पंजाब के साथ-साथ अब चंडीगढ़ में भी कोरोना का नया मामला सामने आया है।

चंडीगढ़: पंजाब के साथ-साथ अब चंडीगढ़ में भी कोरोना का नया मामला सामने आया है। शहर के जी.एम.सी.एच.-32 अस्पताल में भर्ती 40 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। उक्त मरीज तीन दिन पहले सांस लेने में दिक्कत के कारण इमरजेंसी में भर्ती होने के लिए पंजाब से आया था। जब मरीज की हालत में सुधार नहीं हुआ तो डॉक्टरों ने उसका कोविड टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जीएमसीएच-32 के डायरेक्टर डॉ. अत्रे ने बताया कि मरीज को आइसोलेशन में रख दिया गया है।

अस्पताल प्रशासन ने कोरोना को ध्यान में रखते हुए 10 बेड का विशेष आइसोलेशन यूनिट तैयार किया है, ताकि भविष्य में ऐसे मामलों से निपटा जा सके। इससे पहले 23 मई को मोहाली में हरियाणा के यमुनानगर की 51 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वह एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पंजाब आई थी।

पहले से ही हो जाएं सतर्क
विशेषज्ञों ने लोगों को सलाह दी है कि घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि थोड़ी सी सावधानी बरतकर ही कोरोना पर काबू पाया जा सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम बदलने के कारण अस्पतालों में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी है, लेकिन हर मामले की पूरी जांच की जा रही है। डॉक्टरों ने लोगों को सतर्क करते हुए कहा है कि यदि किसी व्यक्ति को खांसी, बुखार या गले में खराश जैसे लक्षण महसूस हों तो तुरंत डॉक्टरी जांच करवाएं। भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचने और मास्क पहनने की सलाह भी दी गई है।

Related Story

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!