Edited By Vatika,Updated: 20 May, 2025 04:44 PM

कोरोना वायरस ने एक बार फिर से दस्तक दे दी
पंजाब डेस्कः कोरोना वायरस ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है। वायरस के नए वेरिएंट JN.1 ने चीन, सिंगापुर, थाइलैंड ही नहीं भारत में भी खलबली मचा दी है। एक सप्ताह में भारत में 164 नए मामले सामने आए है। वहीं महाराष्ट्र में कोविड से 2 लोगों की मौत होने से हड़कंप मच गया है। हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि दोनों की मौत COVID-19 से नहीं हुई है, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक दोनों मरीज COVID-19 पॉजिटिव पाए गए। सूत्रों अनुसार सोमवार को स्वास्थ्य अधिकारियों ने एक समीक्षा बैठक आयोजित कर कहा कि भारत में स्थिति 'नियंत्रण में' है।अभी तक जो मामले आए है, उनमें अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यक्ता नहीं है।
भारत में 257 एक्टिव केस
नई रिपोर्ट के अनुसार भारत में वर्तमान में 257 एक्टिव COVID-19 केस पाए हैं, जिसमें केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु पहले नंबर पर है। केरल में सबसे अधिक 69 Positive केस, जिसके बाद महाराष्ट्र में 44 और तमिलनाडु में 34 मामले हैं। नए मामलों वाले अन्य राज्यों में कर्नाटक (8), गुजरात (6), दिल्ली (3) और हरियाणा, राजस्थान और सिक्किम में एक-एक मामला सामने आया है। वहीं पंजाब में भी लोगों से सावधान रहने की अपील की जा रही है। भारत के स्वास्थ्य अधिकारी सिंगापुर और हांगकांड में कोविड मामलों में बद्धि की खबरों पर नजर रखे हुए है।
अभिनेत्री शिल्पा शिरोड़कर कोरोना पॉजिटिव
उधर, बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शिरोड़कर कोरोना संक्रमित हो गई हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। शिल्पा शिरोड़कर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा- Hello! मेरा कोरोना टेस्ट Positive आया है, आप सभी लोग सेफ रहें और मास्क पहनना न भूलें।
क्या हैं JN.1 वेरिएंट के लक्षण?
स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, JN.1 वेरिएंट के लक्षण पहले के ओमिक्रॉन वेरिएंट्स जैसे ही हैं। ये लक्षण सामान्य सर्दी-जुकाम जैसे लग सकते हैं, लेकिन सावधानी जरूरी है। प्रमुख लक्षण इस प्रकार हैं:
गले में खराश
बुखार
बहती या बंद नाक
सूखी खांसी
सिरदर्द
थकान
स्वाद या गंध का चले जाना
यदि इन लक्षणों में से कोई भी लंबे समय तक बना रहे या गंभीर हो जाए, तो डॉक्टर से संपर्क करें और टेस्ट करवाना न भूलें।
बचाव के उपाय
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए विशेषज्ञों ने कुछ जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह दी है:
सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनें।
हाथों को नियमित रूप से धोएं।
खांसी और जुकाम के लक्षण दिखने पर घर पर ही रहें।
कोरोना से बचाव के लिए बूस्टर डोज जरूर लगवाएं।