Edited By Subhash Kapoor,Updated: 15 May, 2025 05:42 PM

तुर्की के पाकिस्तान को जंग के दौरान मदद देने की वजह से भारतीयों में काफी गुस्सा है और भारत में तुर्की की बायकाट मुहिम शुरू कर दी गई है, जिसके चलते देश भर में हर तरह से तुर्की का विरोध किया जा रहा है।
पंजाब डैस्क : तुर्की के पाकिस्तान को जंग के दौरान मदद देने की वजह से भारतीयों में काफी गुस्सा है और भारत में तुर्की की बायकाट मुहिम शुरू कर दी गई है, जिसके चलते देश भर में हर तरह से तुर्की का विरोध किया जा रहा है। दरअसल तुर्की ने पाकिस्तान को सैन्य सहायता दी है और इसी नाराज लोगों ने ‘बॉयकॉट तुर्की’ की मुहिम छेड़ दी गई है, जिसके चलते एक तरफ जहां तुर्की से आने वाले सेबों की सप्लाई बंद कर दी गई है, वहीं कुछ ट्रैवल प्लेटफॉर्मों ने तुर्की, अजरबैजान की यात्रा पर भी रोक लगा दी है और इसके चलते कई प्लेटफॉर्म्स तुर्की की फ्लाइट्स और होटल बुकिंग्स भी रद्द कर दी हैं, जिसका सीधा-सीधा असर तुर्की की अर्थव्यवस्था पर पड़ना शुरू हो गया है। भारत में तुर्की के जबरदस्त विरोध के चलते अब भारत के कुछ व्यापारियों को धमकी भरे फोन आने भी शुरू हो गए हैं। बताया जा रहा है कि पुणे के एक सेब कारोबारी को तुर्की के सेबों की सप्लाई बंद करने की मुहिम छेड़ने पर पाकिस्तान से धमकी मिली है।
महाराष्ट्र के पुणे मार्कीट में सेब कारोबारी ने दावा किया है कि उन्होंने पाकिस्तान की मदद करने पर तुर्की के खिलाफ मुहिम चलाई थी, जिसके चलते तुर्की से आने वाले सेब की सप्लाई बिल्कुल बंद कर दी गई। बता दें पुणे की मार्कीट में बड़ी मात्रा में तुर्की से सेब आते थे, लेकिन इसकी सप्लाई आना बिल्कुल बंद कर दी गई है। और यह अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है। व्यापारी का कहना है कि उन्हें पाकिस्तान के एक नंबर से व्हाट्सएप पर कुछ कॉल आए और फिर एक वॉयस मैसेज मिला, जिसमें मुझे इस विरोध का नेतृत्व करने पर धमकी दी गई। व्यापारी का कहना है कि वह जल्द ही पुणे पुलिस से मिलकर इस संबंध में औपचारिक शिकायत दर्ज कराएंगे।