Edited By Subhash Kapoor,Updated: 14 May, 2025 11:31 PM

पंजाब के बाद अब हिमाचल CM सुक्खू घर के पास दिखे संदिग्ध ड्रोन देखे जाने की सूचना है। बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश के नादौन क्षेत्र में बुधवार शाम को गौना, सेरा, और माझियार इलाकों में चार संदिग्ध ड्रोन देखे गए, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
पंजाब डैस्क : पंजाब के बाद अब हिमाचल CM सुक्खू घर के पास दिखे संदिग्ध ड्रोन देखे जाने की सूचना है। बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश के नादौन क्षेत्र में बुधवार शाम को गौना, सेरा, और माझियार इलाकों में चार संदिग्ध ड्रोन देखे गए, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व प्रशासन को दी। फिलहाल पुलिस और सुरक्षा बलों ने तत्काल तलाशी अभियान शुरू किया है।
हालांकि पुलिस की तरफ से अभी तक इसकी पुष्टि नही हुई है। थाना प्रभारी नादौन निर्मल सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को तुरंत मौके पर भेजा गया है तथा मामले की जांच आरंभ कर दी गई है। एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि डीएसपी और स्थानीय थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर भेजे गए हैं। मामले में जांच की जा रही है।