लो आ गया पाकिस्तानी बेसुरा गाना, लोगों को चाहिए होगा 'Ear Defence System'

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 16 May, 2025 09:49 PM

pakistani singer chahat ali khan s tuneless song

अपनी बेसुरी आवाज को लेकर 'बदो बदी' गाने से फेमस हुए पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान एक बार फिर चर्चा में है।

पंजाब डैस्क : अपनी बेसुरी आवाज को लेकर 'बदो बदी' गाने से फेमस हुए पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान एक बार फिर चर्चा में है। बताया जा रहा है कि चाहत फतेह अली खान का एक और नया गाना रिलीज हुआ है, जिसे लेकर खूब चर्चाएं चल रही हैं। बता दें कि पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान का इस बार 'मेरे वतन मेरे चमन' नामक एक नया गाना रिलीज हुआ है, जिसमें उन्होंने अपनी बेसुरी आवाज से फिर से लोगों को अपने-अपने कान बंद करने को मजबूर कर दिया है। चाहत फतेह अली खान एक बार फिर सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं और अपनी बेसुरी आवाज से आपको अच्छे-खासे बोर करने जा रहे हैं। इस बार उन्होंने ऐसा गाना गाया है कि आपका खून खौल जाएगा। दरअसल, सिंगर ने भारत के सफल मिलट्री ऑपरेशन के बाद पाकिस्तानी के प्रति अपनी वफादारी दिखाते हुए  'मेरे वतन मेरे चमन' गाना गाया है। 

दरअसल चाहत फतेह अली खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जो अब एक मीम मटेरियल बन गया है तथा सोशल मीडिया पर उनके गाने में कई तरह के कमैंट्स आ रहे हैं।  आपको बता दें कि चाहत फतेह अली खान ने सबसे पहले अपने वायरल गाने बदो बदी से काफी फेमस हुए थे। इससे पहले उन्होंने करण औजला के गाने 'तौबा तौबा' को रीक्रिएट किया था।  
 

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!