Edited By Vatika,Updated: 19 May, 2025 08:41 AM

सोमवार यानी आज से मौसम बदल रहा है।
चंडीगढ़ः दिन में तापमान भले 40 डिग्री के आसपास चल रहा है, लेकिन दिन में नमी की मात्रा गर्मी की चुभन को तीखा कर रही है।
अब रात में भी गर्मी का असर महसूस होना शुरू हो चुका है, क्योंकि रात में भी पारा 29 डिग्री से नीचे नहीं आ रहा है। शनिवार रात को न्यूनतम तापमान 29.1 डिग्री दर्ज हुआ तो रविवार दोपहर अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री रहा। हवा में नमी की मात्रा ज्यादा होने की वजह से इन दिनों गर्मी ज्यादा सता रही है लेकिन राहत की बात ये है कि सोमवार यानी आज से मौसम बदल रहा है।
6 दिन हल्के बादल
सोमवार से मौसम में बदलाव आने की संभावना है। पूरे उत्तर भारत में 23 मई तक हलके बादलों के साथ तेज हवाएं चलेंगी। तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी चल सकती है। मौसम में बदलाव के बावजूद तापमान में गिरावट नहीं आएगी। दिन में तापमान 40 डिग्री के आसपास ही रहेगा, लेकिन आसपास के पहाड़ों में बारिश और हवाएं चलने से गर्मी का असर कुछ कम होगा।