Chandigarh: सील हुए सारे रास्ते, चप्प-चप्पे पर पुलिस तैनात, सुबह 6 बजे से...

Edited By Vatika,Updated: 06 May, 2025 10:28 AM

chandigarh police alert

सभी रास्तों को बैरीकेड लगाकर बंद कर दिया है।

चंडीगढ़ः जल्दी जल्दी झुग्गी को खाली कर दो, मंगलवार सुबह झुग्गी पर बुलडोजर चलना है। यह कहना था सैक्टर-25 कालोनी में रहने वाले लोगों का। 2 दिन से लोग झुग्गी खाली करने में लगे हुए है। लोग रेहड़ी और टैम्पो में भरकर सामान लेकर जा रहे हैं। वह 20 से 30 साल से इन झुग्गियों में रह रहे हैं।

चंडीगढ़ पुलिस ने सैक्टर-25 कॉलोनी की तरफ जाने वाले सभी रास्तों को बैरीकेड लगाकर बंद कर दिया है। सभी रास्तों पर पुलिस जवान तैनत कर दिए है। कालोनी के अंदर किसी को इकट्ठे नहीं होने दिया जा रहा है। चंडीगढ़ पुलिस ने 2000 जवान सुबह 6 बजे सैक्टर-25 में रिपोर्ट करेंगे। चंडीगढ़ प्रशासन की टीम सुबह 8 बजे झुग्गियों को तोड़ना शुरू करेगी। इससे पहले चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से कालोनी तोड़ने का विरोध करने वाले नेताओं और प्रधान को रात को ही पुलिस हिरासत में ले लेगी। ज्यादातर लोगों ने झुग्गी खाली कर दी है। लोग बचा हुआ सामान उठाने में लगे हुए है।

3 हजार परिवार रहते है इन झुग्गियों में
सैक्टर -25 कालोनी में झुग्गियों में करीब 3 हजार परिवार रहते हैं। हर परिवार में 5 से 7 सदस्य है। कालोनी टूटने पर करीब 8 हजार लोग बेघर हो जाएंगे। कुछ लोगों ने कालोनी में घर किराये पर ले लिया है। वहीं, कुछ लोग पंजाब के झामपुर में चले गए है। इसके अलावा कुछ लोगों ने पंजाब में झुग्गी डाल ली है। चंडीगढ़ प्रशासन शहर को कालोनी और स्लम फ्री सिटी करना चाहता है। 

Related Story

IPL
Mumbai Indians

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!