Edited By Vatika,Updated: 21 May, 2025 10:24 AM

लगातार बढ़ रही उमस सिर्फ 41 डिग्री तापमान में भी 45 डिग्री के बराबर गर्मी
चंडीगढ़ः लगातार बढ़ रही उमस सिर्फ 41 डिग्री तापमान में भी 45 डिग्री के बराबर गर्मी का एहसास करवा रही है। ऊपर से मुश्किल ये है कि रात में भी गर्मी से राहत नहीं मिल रही क्योंकि रात में भी पारा 30 डिग्री से नीचे नहीं आ रहा।
मौसम के मौजूदा मिजाज अगले 2 दिनों तक ऐसा ही रहेगा और वीरवार तक हीट वेव चलती रहेगी। 23 मई के बाद मौसम कुछ हद तक बदलेगा और तेज हवाओं के साथ आने वाले बादल उमस भरे मौसम से राहत देंगे।
बता दें कि भारी उमस के साथ शहर के लोगों की सोमवार की रात 29.5 डिग्री से ऊपर के तापमान के बीच बीती। इस बीच कई जगहों पर बिजली जाने से रात में लोगों की नींद नहीं आने दी। इसके बाद मंगलवार को दिन भर उमस ने राहत नहीं लेने दी। हालांकि अधिकतम तापमान 41 डिग्री था लेकिन गर्म हवाओं के साथ उमस ने गर्मी का एहसास 45 डिग्री के बराबर था।