पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक महिला सहित 7 नशा तस्कर काबू

Edited By Tania pathak,Updated: 17 May, 2020 03:45 PM

control over 7 drug traffickers including one woman

थाना पुलिस की तरफ से एसएचओ सुखदेव सिंह की देख रेख अंतर्गत अलग -अलग स्थानों से पुलिस की तरफ से एक ही गांव असलमैलपुर के 7 नशा तस्करों को काबू किए जाने की सूचना...

लोहियां (मनजीत): स्थानीय थाना पुलिस की तरफ से एसएचओ सुखदेव सिंह की देख रेख अंतर्गत अलग -अलग स्थानों से पुलिस की तरफ से एक ही गांव असलमैलपुर के 7 नशा तस्करों को काबू किए जाने की सूचना है। जानकारी देते हुए थाना प्रमुख सुखदेव सिंह ने बताया कि एसआई बलवीर सिंह, गुरशरन सिंह, एएसआई अवतार सिंह, लखवीर सिंह, मोहण सिंह, मेजर सिंह और मनजीत सिंह की तरफ से पुलिस के साथ गाँव असल मैल पुर में रेड की गई थी।

इस दौरान सुरिन्दर सिंह पुत्र सुरजन सिंह चालू भट्टी समेत 7500 मि.ली  अवैध शराब, गुरमीत सिंह पुत्र अमर सिंह से 75 किलो लाहन और 15 हज़ार मि.ली शराब, गुरप्रीत सिंह पुत्र मुखत्यार सिंह के पास से 80 किलो लाहन और 11250 मि.ली शराब, परमजीत कौर पत्नी सव. सतनाम सिंह के घर से 6750 मि.ली शराब, कुलविन्दर सिंह पुत्र सुरजीत सिंह से 6750 मि.ली शराब और सरूप सिंह पुत्र करनैल सिंह 18750 मि.ली शराब बरामद की गई। थाना प्रमुख सुखदेव सिंह ने बताया कि उक्त आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज करके आगे वाली कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!