गुरु नगरी में खाकी और खादी में खटकीः कांग्रेस नेता ने किया भूख हड़ताल का ऐलान

Edited By Punjab Kesari,Updated: 08 Oct, 2017 11:33 AM

congress leader held police post on hunger strike

गुरु नगरी में खाकी और खादी में खटक गई है व आने वाले दिनों में मामला गर्माने के आसार हैं।

अमृतसर (छीना) : गुरु नगरी में खाकी और खादी में खटक गई है व आने वाले दिनों में मामला गर्माने के आसार हैं। मामला पुलिस चौकी न्यू अमृतसर के ए.एस.आई. नरिन्द्र सिंह और जिला कांग्रेस देहाती के महासचिव बलजीत सिंह चाटीविंड के बीच गाली-गलौच होने का है जिस कारण उक्त कांग्रेसी नेता ने ऐलान किया है कि यदि पुलिस के उच्चाधिकारियों ने उक्त ए.एस.आई. को सस्पैंड करके उसके खिलाफ बनती कार्रवाई न की तो वह कांग्रेस लीडरशिप को साथ लेकर पुलिस चौकी के बाहर भूख हड़ताल पर बैठेगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए बलजीत सिंह चाटीविंड ने बताया कि उक्त ए.एस.आई. ने आज अल्फा वन मॉल के बाहर नाका लगाया था जहां उसने गांव चाटीविंड निवासी गुरप्रीत सिंह गोपी पुत्र अमर सिंह को रोककर मोटरसाइकिल के कागजात मांगे परन्तु मोटरसाइकिल नया होने के कारण आर.सी. नहीं थी जिस पर उक्त ए.एस.आई. ने बिना कसूर लड़के को थप्पड़ मारने शुरू कर दिए और फिर गाड़ी में डाल कर पुलिस चौकी ले आया।

उक्त नौजवान द्वारा सूचना देने पर जब उसका चाचा अजीत सिंह पंच पुलिस चौकी पहुंचा तो उसने अपने मोबाइल फोन से उक्त ए.एस.आई. के साथ मेरी बात करवा दी जिससे मामले का कोई हल निकल सके परन्तु ए.एस.आई. मुझ से गाली-गलौच करने लग पड़ा, जब रोका तो कहने लगा ‘मैंने तुम्हारे जैसे बहुत से नेता सीधे किए हैं, मैं अपनी आई पर आ गया तो तुझे भी घर से उठा लाऊंगा’। यह सारा मामला मुख्य मंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के भी जल्द ध्यान में लाया जाएगा ताकि किसी अन्य गण्यमान्य को किसी ऐसे पुलिस वाले के हाथों से बदसलूकी का सामना न करना पड़े।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!