Edited By Vatika,Updated: 09 Aug, 2025 12:08 PM

इस खौफनाक कदम से राखी के त्यौहार की खुशियां मातम में बदल गईं।
जालंधर: थाना नंबर 1 के अंतर्गत गुरु रामदास नगर में 22 वर्षीय लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जैसे ही लड़की के परिजनों को इसकी खबर लगी, वे तुरंत उसे सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन ने इस संबंध में थाना नंबर 1 की पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया।
थाना नंबर 1 के प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि मृतका की पहचान जसलीन कौर, पुत्री अवतार सिंह, निवासी गुरु रामदास नगर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि उन्हें सिविल अस्पताल से सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम को अस्पताल भेजा गया। एस.एच.ओ राकेश कुमार ने कहा कि आत्महत्या का कारण फिलहाल डिप्रेशन बताया जा रहा है, लेकिन देर रात तक लड़की के परिजनों के बयान दर्ज नहीं हो पाए थे। फिलहाल कोई आत्महत्या नोट भी बरामद नहीं हुआ है। इस जवान लड़की के इस खौफनाक कदम से राखी के त्यौहार की खुशियां मातम में बदल गईं।
जब सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने लड़की को मृत घोषित किया, तो परिजन शव को घर ले जाने लगे, लेकिन सिविल अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में तैनात डॉ. प्रिया और सुरक्षा गार्ड की समझदारी से ऐसा नहीं हो सका। मृतका के परिजनों को पोस्टमार्टम के लिए राज़ी किया गया, जिसके बाद शव को गाड़ी से निकालकर शवगृह में रखवाया गया। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।