100 साल के हुए कर्नल पृथ्वीपाल सिंह गिल, तीनों सेनाओं में दे चुके हैं सेवाएं

Edited By Vatika,Updated: 12 Dec, 2020 09:40 AM

colonel prithipal singh gill turns 100

भारत और पाकिस्तान के बीच 1965 में हुई जंग में शामिल रहे कर्नल पृथ्वीपाल सिंह गिल ने आज जीवन के अपने 100 साल पूरे कर लिए हैं।

चंडीगढ़(अनस): भारत और पाकिस्तान के बीच 1965 में हुई जंग में शामिल रहे कर्नल पृथ्वीपाल सिंह गिल ने आज जीवन के अपने 100 साल पूरे कर लिए हैं। कर्नल पृथ्वीपाल सिंह एकमात्र ऐसे अधिकारी हैं, जिन्होंने भारतीय नौसेना, वायुसेना और थलसेना में अपनी सेवाएं दी हैं।

PunjabKesari

कर्नल सिंह के बारे में कहा जाता है कि परिवार से पूछे बिना ही वो अंग्रेजी हुकूमत में रॉयल इंडियन एयरफोर्स में शामिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें कराची में तैनात पायलट अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया था। बता दें कि कर्नल पृथ्वीपाल सिंह गिल हॉवर्ड एयरक्राफ्ट उड़ाया करते थे।

लैफ्टिनैंट जनरल के.जे. सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल से गिल के बारे में यह जानकारी सांझा की है। पृथ्वीपाल सिंह गिल के 100 साल पूरे होने के खास मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया में उनकी जवानी की एक फोटो और मौजूदा समय की एक फोटो शेयर की है। इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, कर्नल पृथ्वीपाल सिंह गिल- 100 नॉट आऊट।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!