पंजाब में Environment को बचाने के लिए CM Mann का New Idea, बस करने को कहा ये काम..
Edited By Vatika,Updated: 11 Jul, 2024 04:19 PM

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत ने किसानों से खास अपील की है।
पंजाब डेस्कः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत ने पर्यावरण को बचाने के लिए खास अपील की है। दरअसल, मुख्यमंत्री की आज जंगलात विभाग के साथ अहम बैठक हुई, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
सी.एम. मान ने लिखा," आज जंगलात विभाग ने अन्य विभागों के अफसरों के साथ मीटिंग की, जिस पर वातावरण को संभालने व पंजाब में और पेड़ लगाने को लेकर विस्तार सहित चर्चा की। इस मीटिंग में चर्चा हुई कि हर किसान अपने खेत में ट्यूबवैल पर कम से कम 4 पेड़ जरूर लगाए तांकि जो हरियावल लहर को आगे बढ़ाया जा सके....यह किसान वीरों को मेरी अपील भी है...।"