Edited By Vatika,Updated: 11 Jul, 2025 12:09 PM

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष नेता प्रताप सिंह बाजवा प
चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष नेता प्रताप सिंह बाजवा पर तीखा हमला बोला। जैसे ही मुख्यमंत्री ने अपना भाषण शुरू किया, विपक्ष की ओर से हंगामा शुरू कर दिया गया।
इस पर मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि "बाजवा साहिब ने जिस शिक्षा प्रणाली से पढ़ाई की है, उसमें शायद पंजाबी की कहावतें नहीं सिखाई जातीं, इसलिए उन्हें कहावतें समझ नहीं आतीं।" मुख्यमंत्री ने बाजवा से सवाल किया कि "आप हर बात को धर्म से क्यों जोड़ देते हैं?" इसके साथ ही उन्होंने बाजवा को सदन में पंजाबी पढ़कर आने की नसीहत भी दी। उन्होंने कहा कि "अब आपके कारण पंजाबी की कहावतें नहीं बदली जाएंगी।"
जब इस टिप्पणी पर कांग्रेस विधायकों ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया, तो मुख्यमंत्री ने जवाब दिया कि "बाजवा साहब बाहर जाने को फिरते हैं, इसलिए हंगामा कर रहे हैं।" वहीं जब मुख्यमंत्री की ओर से सदन से बाहर निकालने की बात कही गई, तो प्रताप सिंह बाजवा ने इसका कड़ा विरोध किया और कहा, "आप हमें जबरदस्ती बाहर कैसे निकाल सकते हैं?"