Holiday Package स्कीम के नाम पर लाखों की ठगी, पुलिस ने 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Edited By Kamini,Updated: 10 May, 2024 03:51 PM

cheating of lakhs in the name of holiday package scheme

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने फर्जी हॉलिडे पैकेज योजना के माध्यम से लोगों को ठगने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है और 15 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

जालंधर (सुधीर) : पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने फर्जी हॉलिडे पैकेज योजना के माध्यम से लोगों को ठगने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है और 15 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अधिक जानकारी देते हुए, पुलिस कमिश्नर ने कहा कि उन्हें गुरदीप सिंह नामक एक व्यक्ति से शिकायत मिली थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि 8 मई 2024 को दोपहर 1 बजे, उन्हें विराट नाम के एक व्यक्ति का फोन आया, जिसमें एमजीवीपीएल के साथ जालंधर के लाजपत नगर नजदीक होटल फोरचर में एक हॉलिडे पैकेज संबंधी नई दिल्ली से आई टीम केसाथ मीटिंग में शामिल होने के लिए कहा गया। 

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि 9 मई को गुरदीप अपने परिवार के साथ पहली मंजिल के बोर्डरूम में गए, जहां उनकी मुलाकात मुकेश दुबे, मोहित सैनी और अजय से हुई, जिन्होंने उन्हें पैकेज के बारे में बताया। इस दौरान शिकायतकर्ता गुरदीप ने एक पैकेज चुना और उन्हें 2 क्रेडिट कार्ड के जरिए से कुल 1,90,000 रुपए दे दिए। इसके बाद एमजीवीपीएल (MGVPL) की वेबसाइट पर जाने पर, गुरदीप को पता चला कि कॉर्पोरेट पता अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। गुरदीप ने ब्रोशर में सूचीबद्ध व्यक्तियों से संपर्क करने की व्यर्थ कोशिश की जिसके बाद उसे एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हो गया है।

 कमिश्नर स्वपन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने गुरदीप की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए 15 आरोपियों के खिलाफ थाना डिवीजन 6 जालंधर में एफआईआर 89 दिनांक 10-05-2024 के तहत 420, 465, 467, 471 आईपीसी दर्ज किया है। इसी तरह पुलिस ने जय प्रकाश यादव पुत्र राम दास यादव निवासी मोहल्ला नंबर 32 ईस्ट लक्ष्मी मार्केट नई दिल्ली, मोहित पुत्र मुकेश कुमार निवासी ई.1504 ग्लोबल सोसायटी गुड़गांव हरियाणा, दीपक उर्फ ​​निखिल पुत्र मुकेश कौशल निवासी नंबर 03 जवाहर मोहल्ला शंदरा दिल्ली, संदीप कुमार पुत्र कृष्ण कुमार निवासी सुंदर सावरी सोनीपत थाना हरियाणा, अभिषेक पुत्र वरिंदर कुमार निवासी खोरा कॉलोनी थाना गाजियाबाद यूपी, मुकेश दुबे पुत्र श्रीकांत दुबे निवासी ग्राम बस्ता रीबा थाना तिओखर जिला रीबा मध्यप्रदेश, अमन श्रीवास्तव पुत्र राज श्रीश्वस्तव निवासी नंबर 23 पूर्वी दिल्ली राम नगर दिल्ली, अजय पुत्र कमल निवासी नंबर 52 ए शाम नगर दिल्ली, शिवम पुत्र मुकेश निवासी नंबर 103 जवाहर मोहल्ला बाजरे वाली गली शाहदरा दिल्ली, विकास पुत्र दयानंद पार्षद निवासी नंबर 100 सेक्टर 5 आरके पुरम नई दिल्ली, आशीष नेगी पुत्र राजवीर सिंह निवासी आरजेड-65 स्ट्रीट नंबर: 2 पूर्ण नगर पालम नई दिल्ली, अमित सिंह पुत्र दारा सिंह निवासी डी- 363 फरीदाबाद हरियाणा, प्रिया पुत्री शाम लाल निवासी 39/1321 डीडीए फ्लैट अंबेडकर नगर दिल्ली, खुशबू पुत्री स्वराज सिंह निवासी ग्रेटर नोएडा दिल्ली थाना गाजियाबाद दिल्ली और मुस्कान पुत्री स्वर्गीय राजिंदर कुमार निवासी एचएनओ 1882 कोटला मुबारक दिल्ली थाना सहित सभी 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों की कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं है और मामले की आगे जांच की जा रही है और विवरण बाद में सांझा किया जाएगा।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!