Chandigarh में 20 जगह से बजेंगे सायरन, Mock Drill से पहले और बीच क्या करें...

Edited By Vatika,Updated: 07 May, 2025 04:25 PM

chandigarh moke drill

1971 में भारत-पाक युद्ध के बाद बुधवार को शहर में आपदा तैयारियों को मजबूत करने

चंडीगढ़ः 1971 में भारत-पाक युद्ध के बाद बुधवार को शहर में आपदा तैयारियों को मजबूत करने और आपातकालीन परिस्थितियों में विभिन्न एजैंसियों के बीच समन्वय को परखने के लिए बुधवार को मॉक ड्रिल के साथ ब्लैक आऊट होगा। शाम साढ़े 7 से लेकर 7 बजकर 40 तक शहम में 10 मिनट का पूर्व ब्लैक आऊट होगा। इस दौरान ब्लैक आऊट के लिए शहर की सबसे ऊंची 20 सरकारी ईमारतों पर लगे एयर रेड वार्निग सायरन बजेंगे। इस 10 मिनट की अवधि के दौरान लोगों को घरों, दुकानों और दूसरे व्यापारिक प्रतिष्ठानों में एच्छिक तौर पर बिजली बंद रखेंगे। शाम 7 से 8 बजे के लिए लिफ्ट का इस्तेमाल न करें, ताकि कोई असुविधा ना हो। प्रशासन ने ब्लैक आऊट में सहयोग की अपील के साथ एडवाइजरी जारी की है। 

एडवाइजरी : मॉक ड्रिल से पहले

  • अपना फोन और पावर बैंक चार्ज कर ले
  • बुनियादी रसद तैयार रखें।
  • बैटरी, सौर, ऊर्जा चलित फ्लैट लाइट , टार्च, रेडियो ग्लोस्टिक रखें।
  • वैध आई.डी.कार्ड. आपातकालीन कीट, पानी, सूखा भोजन, बुनियादी दवाइयां रखें।

माक ड्रिल के समय

  • डवाई हमले के सायरन या घोषणाएं सुनाई दें तो घबराएं नहीं
  • पुलिस अधिकारियों या बिल्डिंग सुरक्षा का पालन करें।
  • इंडोर-आउटडोर लाइटें बंद कर दे।
  • इन्वर्टर या वैकल्पिक बिजली आपूर्ति को डिस्कनैक्ट करें।
  • गैस और जलने वाले उपकरण बंद कर दें।
  • बच्चों, बुजुर्गों, जानवरों की निगरानी करें
  • खिड़कियों के पास फोन और एल.ई.डी. डिवास का इस्तेमाल न करें। 


 

Related Story

IPL
Punjab Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!