Edited By Vatika,Updated: 06 May, 2025 10:39 AM

फरवरी जैसे सुहाने मौसम का एहसास करवा दिया है
चंडीगढ़ः मई के महीने के पहले 5 दिनों के भीगे मौसम ने इस बार गर्मी के दिनों में फरवरी जैसे सुहाने मौसम का एहसास करवा दिया है। इस बार बदले हुए मौसम में हो रही बारिश और बादलों की मौजूदगी ने अब दिन का तापमान भी इस कद्र गिरा दिया है कि गर्मी की चुभन फिर दूर हो गई है। रविवार रात और सोमवार को लगातार आते रहे बारिश के स्पैल ने पारा 30 डिग्री से नीचे पहुंचा दिया।
चंडीगढ़ शहर के अंदर और एयरपोर्ट दोनों ही जगह पर अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री से ऊपर नहीं गया। यह समान्य से 11 डिग्री सैल्सियस कम है। हालांकि एयरपोर्ट पर पिछले 24 घंटों में 20 मिलीमीटर तो सैक्टर 39 में 4.8 मिलीमीटर बारिश हुई। सोमवार दोपहर को शहर के कई हिस्सों में दोपहर 2 बजे के बाद जमकर बारिश हुई। इस बार हो रही बारिश कुछ बरसों के रिकोर्ड तोड़ सकती है। अभी 11 मई तक मौसम साफ होने के आसार कम ही है। मौसम विभाग ने पहले 9 मई के बाद मौसम साफ होने की संभावना जताई थी, लेकिन सोमवार शाम ताजा बुलेटिन में 11 मई तक शहर और आसपाल बादल छाए रहनेके आसार है। इन 6 दिनों में 10 और 11 मई को शहर में बारिश के कुछ प्रभावी स्पैल आने के संकेत है। बाकी दिन भी बादल छाए रहेंगे।
पहली मार्च से अब तक 55.2 मि.मी. बारिश
इस बार गर्मियां आने से पहले मार्च के दूसरे पखवाड़े से मई के पहले हफ्ते के बीच बदले मौसम में न सिर्फ गर्मी का शहर पर असर नहीं पड़ने दिया बल्कि अब बारिश भी अच्छी हो रही है। मानसून आने से पहले प्री मानसून में गिने जाने वाले इस सीजन में एक मार्च से 5 मई रात साढ़े 8 बजे तक शहर में 50.4 मिमी बारिश सामान्य मानी जाती है। वहीं इस बार 55.2 मिमी बारिश हो चुकी है। ये इस अवधि में सामान्य से 20 फीसदी ज्यादा है। आने वाले दिनों में आने वाले बारिश के स्पैल बारिश की मात्रा में और इजाफा कर सकते हैं।