Chandigarh की सबसे बड़ी Furniture Market पर चला बुलडोजर, भावुक हुए दुकानदार

Edited By Vatika,Updated: 20 Jul, 2025 11:15 AM

chandigarh furniture market bulldozer

सेक्टर-53/54 स्थित चंडीगढ़ की सबसे पुरानी और बड़ी फर्नीचर मार्कीट

चंडीगढ़: सेक्टर-53/54 स्थित चंडीगढ़ की सबसे पुरानी और बड़ी फर्नीचर मार्कीट पर आज प्रशासन की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली। सुबह से ही प्रशासन ने मार्कीट को खाली करवाने के लिए बुलडोजऱ चलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी। कई दुकानदार अपनी दुकान से सामान तक नहीं निकाल पाए थे, जिन्हें मौके पर चेतावनी दी जा रही थी कि वे तुरंत अपना सामान निकाल लें।

chandigarh  s largest furniture market collapses

इस कार्रवाई के चलते मोहाली जाने वाली सड़क को दोनों ओर से बंद कर दिया गया है। फर्नीचर मार्केट की करीब 116 छोटी-बड़ी दुकानों को बुलडोजऱ से ध्वस्त कर दिया गया। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को सुरक्षा के मद्देनजऱ तैनात किया गया था। प्रशासन ने इससे पहले भी दुकानदारों को नोटिस जारी कर हटने के निर्देश दिए थे। हालांकि, कई दुकानदारों ने पहले ही अपने सामान को बाहर निकाल लिया था, लेकिन फिर भी कई भावुक दुकानदार अपने ढहते हुए आशियानों की मोबाइल में वीडियो बनाते नजर आए।

दुकानदारों की ओर से प्रशासन से वैकल्पिक स्थान देने की मांग की गई थी, लेकिन एस्टेट अधिकारी ने इस मांग को ठुकरा दिया। यह मार्कीट लंबे समय से अवैध कब्जे के तहत संचालित की जा रही थी और प्रशासन ने इसे खाली कराने के लिए पहले ही चेतावनी जारी कर दी थी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!