Edited By Vatika,Updated: 25 Apr, 2025 09:27 AM

मौसम कब कैसे मिजाज बदलता है, इसका अहसास बुधवार रात और फिर दिन के
चंडीगढ़ः मौसम कब कैसे मिजाज बदलता है, इसका अहसास बुधवार रात और फिर दिन के मौसम के तेवरों ने करवाया। कई दिनों से 27 डिग्री तक पहुंच चुके रात के तापमान को पहाड़ों से आती हवाओं ने गिराकर 19 डिग्री के पास ला दिया। तापमान में गिरावट से रात ठंडी बीती, लेकिन वीरवार को हवाओं का रुख बदला। सुबह से सूखी और गर्म दक्षिण-पश्चिमी हवाएं चलने से इस साल में पहली बार तापमान 40 डिग्री पार कर गया। हालांकि सैक्टर-39 डिग्री दर्ज हुआ, लेकिन एयरपोर्ट पर 40.2 था। इससे पहले बुधवार को तापमान में गिरावट के बीच रात में ठंडक लौट आई थी, लेकिन वीरवार दोपहर दर्ज तापमान ने कुछ दिनों के लिए शहर में गर्मी का मौजूद असर बने रहने के संकेत दिए हैं।
30 अप्रैल से तेज हवाएं लेकर लौटेंगे बादल
मौसम विभाग के अनुमानों और सैटेलाइट तस्वीरों को सही मानें तो 30 अप्रैल से शहर में फिर बादल छाएंगे। बादलों के साथ तेज हवाएं भी चलेगी और हलकी बारिश की भी संभावना है। पहाड़ों में बारिश के स्पैल आने से मई महीने के कुछ शुरुआती दिनों में पारा बढ़ने से थमा रहेगा। इस बार सर्दियों में बेहद कम बारिश के बाद अप्रैल के महीने में आए पश्चिमी वक्षोभ के लगातार हुए स्पैल में हुई बारिश ने तापमान को बढ़े नई दिया।