फिर सुर्खियों में केंद्रीय जेल, 4 के खिलाफ केस दर्ज

Edited By Urmila,Updated: 21 Mar, 2023 01:35 PM

central jail again in headlines case registered against 4

इस मामले में थाना त्रिपड़ी की पुलिस ने सहायक जेल सुपरिंटैंडैंट हरबंस लाल की शिकायत पर 4 व्यक्तियों के विरुद्ध केस दर्ज किया है।

पटियाला : केंद्रीय जेल पटियाला में लगातार तलाशी जारी है। जेल प्रशासन की तरफ से जारी की मुहिम के अंतर्गत 6 मोबाइल बरामद किए गए हैं। इस मामले में थाना त्रिपड़ी की पुलिस ने सहायक जेल सुपरिंटैंडैंट हरबंस लाल की शिकायत पर 4 व्यक्तियों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। जिन व्यक्तियों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है, उनमें हवालाती संदीप सिंह निवासी गांव घड़नूआ जिला मोहाली, हवालाती हरवीर सिंह निवासी गांव दौणकलां थाना सदर पटियाला, हवालाती संदीप मसीह निवासी गांव कक्का कंढियाला थाना सिटी तरनतारन जिला तरनतारन, हवालाती गुरविंदर सिंह निवासी गांव ढकोंदा थाना जुल्का जिला मोहाली शामिल हैं।

जेल प्रशासन के मुताबिक तलाशी के दौरान उक्त चारों से एक-एक मोबाइल और 2 मोबाइल अहाता 7/ 8 बैरक 9/ 3 के बाथरूम में से बरामद हुए। पुलिस ने इस मामले में उक्त व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। यहां वर्णनीय है कि अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए चलाई गई मुहिम दौरान अमन और कानून की व्यवस्था को कायम रखने के लिए पंजाब पुलिस की तरफ से बड़े स्तर पर कार्रवाई की जा रही है, वहां जेलों के अंदर भी लगातार बड़े स्तर पर चैकिंग की जा रही है। केंद्रीय जेल पटियाला की तरफ से भी इसी मुहिम के अंतर्गत लगातार चैकिंग की जा रही है, जिसके अंतर्गत ही आज 6 मोबाइल बरामद हुए हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

Test Innings
Australia

469/10

4

India

296/10

Australia lead India by 296 runs with 6 wickets remaining

RR 3.87
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!