Edited By Urmila,Updated: 20 Aug, 2025 11:36 AM

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए 'रीडिंग चैलेंज' प्रतियोगिता की घोषणा की है।
जालंधर : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए 'रीडिंग चैलेंज' प्रतियोगिता की घोषणा की है। यह प्रतियोगिता छात्रों की रीडिंग स्पीड, समझ और एक्यूरेसी को बेहतर बनाने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। रीडिंग चैलेंज हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा, और छात्र किसी एक या दोनों भाषाओं में भाग ले सकते हैं।
प्रतियोगिता दो चरणों में होगी आयोजित:
पहला चरण (ऑफलाइन): 8 से 11 सितंबर 2025
-सीबीएसई से मान्यता प्राप्त सभी स्कूल प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 18 अगस्त से 1 सितंबर तक चलेगी।
-इस चरण में स्कूल स्तर पर रीडिंग टेस्ट आयोजित किया जाएगा।
-प्रत्येक स्कूल द्वारा शीर्ष 10 छात्रों का चयन किया जाएगा (हर कक्षा 6 से 10 तक से 2 छात्र)।
दूसरा चरण (ऑनलाइन): 8 से 14 अक्टूबर 2025
-चयनित छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन 15 से 26 सितंबर 2025 के बीच किया जाएगा।
-यह चरण कंप्यूटर आधारित होगा और 8, 9, 13, व 14 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा।
-इसमें छात्रों की रीडिंग स्पीड और सटीकता (accuracy) की विशेष परख की जाएगी।
प्रमाणपत्र और पुरस्कार:
दूसरे चरण में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को सीबीएसई द्वारा ई-सर्टिफिकेट दिया जाएगा। बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रशंसा प्रमाणपत्र से सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित किए जाएंगे। इस प्रतियोगिता के ज़रिए छात्रों में नियमित पठन प्रवृत्ति को प्रोत्साहित किया जा रहा है, जो न केवल उनकी अकादमिक सफलता में सहायक होगा बल्कि उनके व्यक्तिगत विकास में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here