Edited By Urmila,Updated: 05 Apr, 2025 01:11 PM

28 मार्च को बब्बेहाली के नजदीक नहर के पास लूट के बहाने अपनी बहू को नहर में धक्का देने वाली सास रुपिंदर कौर और मृतक लड़की के पति आकाशदीप सिंह को पुलिस ने अदालत में पेश किया है।
गुरदासपुर (हरमन): 28 मार्च को बब्बेहाली के नजदीक नहर के पास लूट के बहाने अपनी बहू को नहर में धक्का देने वाली सास रुपिंदर कौर और मृतक लड़की के पति आकाशदीप सिंह को पुलिस ने अदालत में पेश किया है, जहां आगे की जांच की जा रही है। इसके साथ ही एस.पी. बलविदर सिंह रंधावा द्वारा बुलाई गई प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब उक्त सास व उसके बेटे को सामने लाया गया तो रुपिदर कौर व उसके बेटे ने अलग-अलग दावे किए।
उक्त कथित आरोपी पुत्रवधू की हत्या के पाप के संबंध में पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दे सकी तथा बार-बार यही कहती रही कि उससे गलती हो गई। उधर आकाशदीप ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है और वह अपने घर पर ही मौजूद हैं। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि दोनों पति-पत्नी के बीच कभी कोई झगड़ा नहीं हुआ और न ही बच्चा न होने की बात में कोई सच्चाई है।
उन्होंने कहा कि दम्पति अपनी इच्छा से बच्चा पैदा करने की योजना नहीं बना रहे थे, क्योंकि उनकी विदेश जाने की योजना थी। उसे घटना की कोई जानकारी नहीं है और न ही यह पता है कि उसकी मां ने ऐसा क्यों किया। उधर, एसपी बलविंदर सिंह रंधावा ने प्रेस कांफ्रेंस में दावा किया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि उक्त मां-बेटे ने मिलकर यह साजिश रची थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here