बीमा क्लेम लेने के लिए भिखारी को जलाने का मामलाःआरोपियों ने कहा-हमसे गलती हो गई, गोली मार दो

Edited By swetha,Updated: 11 Dec, 2019 08:28 AM

case of burning beggar for taking insurance claim

मुख्य आरोपी ने पहचान छिपाने के लिए कटवा दिए थे केस

तरनतारन(रमन) : गांव बूह के नजदीक गत 5 दिसम्बर की रात कोल्ड ड्रिंक होलसेलर अनूप सिंह सहित 3 लोगों ने करोड़ों रुपए का इंश्यौरैंस क्लेम लेने को बेकसूर भिखारी का कत्ल कर शव जला दिया था। केस को 24 घंटों में सुलझा जिला पुलिस ने तीनों आरोपियों को काबू कर लिया था, जो 12 दिसम्बर तक पुलिस रिमांड पर हैं। 

मुख्य आरोपी ने पहचान छिपाने के लिए कटवा दिए थे केस
मुख्य आरोपी अनूप सिंह ने पहचान छिपाने के लिए अपने केस कटवा दिए थे, जिस पर विधायक हरमिंदर सिंह गिल ने शिरोमणि कमेटी मैंबर सुखविंदर सिंह संधू के जरिए श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से उस पर कार्रवाई करने की मांग की है। हवालात में बंद अनूप सिंह और उसके छोटे भाई करनदीप सिंह अपनी मौत की मांग कर रहे हैं। दोनों भाई पुलिस मुलाजिमों को दिन-रात कह रहे हैं कि हमसे बहुत बड़ी गलती हो गई है, हमें गोली मार दो।

PunjabKesari

ये था मामला
करोड़ों रुपए का इंश्यौरैंस बीमा क्लेम लेने के लालच में अनूप सिंह पुत्र तरलोक सिंह निवासी झब्बाल रोड अमृतसर, छोटे भाई करनदीप सिंह और घरेलू नौकर करन काका पुत्र जीवन शर्मा उर्फ संजीव शर्मा निवासी कटड़ा चढ़त अमृतसर ने भिखारी बब्बा का कत्ल कर शव को जला दिया था। इनका मकसद अनूप सिंह को डैड दिखाना था। इसके बाद अनूप सिंह और करन हरियाणा में चले गए और अनूप ने पहचान छुपाने को अपने केस कटवा दिए, लेकिन पुलिस ने केस सुलझाते तीनों आरोपियों को काबू कर लिया था और अब पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। 

PunjabKesari

पोस्टमार्टम के बाद भिखारी के शव का किया अंतिम संस्कार
थाना हरीके पत्तन के सब इंस्पैक्टर प्रकाश सिंह ने बताया कि घटना के 72 घंटे बाद भी मृतक भिखारी का कोई वारिस सामने नहीं आया था। मैडीकल कालेज के प्रिंसीपल के आदेश पर डाक्टरों के तीन मैंबरी बोर्ड ने शव का पोस्टमार्ट किया। इसके बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस संबंध में सभी सबूत कब्जे में ले लिए गए। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों से कत्ल में प्रयोग किया उस्तरा, गंडासी, दातर और दो गाडिय़ां बरामद की गई थीं।

 

PunjabKesari

क्या कहना है पुलिस अधिकारी का
अनूप सिंह की ओर से 36 लाख रुपए की करवाई इंश्यौरैंस और व्यापार के लिए 75 लाख रुपए के कर्ज संबंधी सभी दस्तावेज बरामद करने बाकी हैं। इस केस संबंधी कुछ और सबूतों की भी तलाश की जा रही है।   -जगजीत सिंह वालिया,एस.पी. (आई)

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!