Edited By Vatika,Updated: 08 Feb, 2021 10:53 AM

नारायण नगर में गत दिवस एक ठेकेदार नौजवान ने अपने 2 मासूम बच्चों और पत्नी को गोलियां मारकर खुद को भी गोली मार ली थी।
फरीदकोट(राजन): नारायण नगर में गत दिवस एक ठेकेदार नौजवान ने अपने 2 मासूम बच्चों और पत्नी को गोलियां मारकर खुद को भी गोली मार ली थी। इस मामले में पुलिस ने सुसाइड नोट व मृतक के छोटे भाई के बयानों के आधार पर विधायक राजा वडिंग़ के साले डम्पी विनायक पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में धारा 306 के अंतर्गत मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।

मृतक के छोटे भाई अंकित कटारिया ने बताया कि उनकी फर्म के पास ट्रक यूनियन गिद्दड़बाहा की फसलों की ढुलाई का ठेका था। विधायक राजा वड़िंग़ का साला डम्पी विनायक उनके सभी कामों में दखल देने के साथ-साथ वसूली का काम करता था। इसी कारण दोनों भाइयों की एम.एल.ए. के साथ भी बिगड़ गई। घटना से 2-3 दिन पहले जब वे दोनों भाई डम्पी को पैसों की वापसी के संबंध में मिले तो डम्पी ने करन को पैसे वापस करने की बजाय खुदकुशी करने को कहा तो उसका भाई परेशान हो गया। घटना वाली रात को करन ने उसको बताया था कि उसे (करन को) डम्पी का फोन आया था और वह धमकियां दे रहा था कि तूने अभी तक खुदकुशी करके मेरा पीछा क्यों नहीं छोड़ा। यहां उल्लेखनीय है कि इस घटना में 2 मासूमों और करन कटारिया की मौत हो गई थी जबकि मृतक की पत्नी उपचाराधीन है।