Edited By Subhash Kapoor,Updated: 01 Feb, 2022 06:18 PM

पंजाब लोक कांग्रेस (पी.एल.सी) के प्रधान कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने मंगलवार को नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ से पाकिस्तानी फौज के प्रमुख, जिनके निर्देशों पर हर रोज सरहद पर भारतीय फौजी शहीद हो रहे हैं, को गले लगाने पर सख्त गुस्सा जाहिर करते कहा कि राज्य का...
पटियाला : पंजाब लोक कांग्रेस (पी.एल.सी) के प्रधान कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ से पाकिस्तानी फौज के प्रमुख, जिनके निर्देशों पर हर रोज सरहद पर भारतीय फौजी शहीद हो रहे हैं, को गले लगाने पर सख्त गुस्सा जाहिर करते कहा कि राज्य का शासन इन स्वार्थी लोगों के हवाले नहीं किया जा सकता जो सिर्फ अपने निजी और राजनीतिक हितों की पूर्ति के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ समझौता करने से गुरेज नहीं करते।
पूर्व मुख्यमंत्री ने लोगों से पूछा कि आप किसको ज्यादा नफरत करते हो? गोली मारने वाले सिपाही को या गोली मारने का हुक्म देने वाले को? कैप्टन ने कहा कि सिद्धू का जनरल बाजवा को गले लगाना और फिर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का सिद्धू को राज्य मंत्रिमंडल में फिर शामिल करने की सिफारिश करना स्पष्ट संकेत देता है कि पंजाब की सुरक्षा मामले पर सिद्धू पर भरोसा नहीं किया जा सकता।
कैप्टन ने कहा कि राज्य और देश की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है, जोकि केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के समर्थन के साथ सिर्फ पी.एल.सी. ही यकीनी बना सकती है। इस मौके पर कैप्टन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोनों पी.एल.सी.-भाजपा -अकाली दल (संयुक्त) गठजोड़ के प्रचार करने के लिए जल्द ही पंजाब आएंगे। कैप्टन अमरिन्दर ने कहा कि यह गठजोड पंजाब और देश के हितों खातिर ही बनाया गया है। राज्य की अर्थव्यवस्था डावांडोल है, जिसे आगे बढ़ाने के लिए केंद्र के सहयोग की सख्त जरूरत है। उन्होंने चिंता जाहिर करते कहा कि पंजाब 70000 करोड़ रुपए के कर्ज नीचे दबा हुआ है और चरणजीत सिंह चन्नी ने सिर्फ 111 में ही 33000 करोड़ रुपए के कर्ज बढ़ा दिया है। पटियाला देहाती से पी.एल.सी. के उम्मीदवार संजीव शर्मा बिट्टू ने कहा कि 'दुगुना इंजन' शासन पटियाला और पंजाब दोनों को बदल देगा, अकाली शासन दौरान 10 सालों तक पटियाला के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार के नेतृत्व में यहां किए गए विकास कार्य इस क्षेत्र की प्राप्ति की सिर्फ शुरूआत थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here