Edited By Mohit,Updated: 27 Nov, 2020 03:21 PM

केंद्र सरकार द्वारा किसानों को दिल्ली आने की दी गई इजाजत के फैसले का पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन............
जालंधर/चंडीगढ़ः केंद्र सरकार द्वारा किसानों को दिल्ली आने की दी गई इजाजत के फैसले का पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने स्वागत किया है। कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने ट्विटर के जरिए केंद्र के फैसले की प्रशंसा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत करता हूं, उन्होंने किसानों को दिल्ली आने की इजाजत दी है। उन्होंने कहा कि किसानों की चिंताओं को दूर करने के लिए अब उनके साथ तुरंत बातचीत करनी चाहिए और इस समस्या का समाधान निकाला जाए।

इसके अलावा कैप्टन ने हरियाणा सरकार को कहा कि केंद्र ने अब किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने की अजाजत दे दी है लेकिन फिर भी खट्टर सरकार राष्ट्रीय राजधानी में शांति से मार्च करने से रोकने के लिए फोर्स का सहारा ले रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे करने की अब क्या जरुरत है और इसको रोकना चाहिए।

गौरतलब है कि किसानों के आगे मोदी सरकार झुक गई है और केंद्र सरकार ने किसानों को दिल्ली रैली की इजाजत दे दी है। सरकार ने किसानों को रामलीला ग्राउंड की जगह बुरारी मैदान में दी है। गृह मंत्रालय द्वारा कहा गया है कि किसानों की संख्या अधिक होने के कारण रामलीला ग्राउंड रैली के लिए छोटा है और इसलिए दिल्ली के बुरारी मैदान में रैली करने की इजाजत दी गई है।