उपचुनाव : कौन बनेगा जालंधर का सिकंदर, आज होगा तय

Edited By Pardeep,Updated: 13 May, 2023 06:11 AM

by election who will become sikandar of jalandhar will be decided today

जालंधर उपचुनाव के परिणामों को लेकर एक बार फिर से नेताओँ व आम लोगों के दिलों की धड़कनें तेज हो गई हैं क्योंकि बता दें कि जालंधर में 10 मई को हुए चुनावों के परिणाम आज आ जाएंगे, जिसे लेकर लगभग सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं।

जालंधर: जालंधर उपचुनाव के परिणामों को लेकर एक बार फिर से नेताओँ व आम लोगों के दिलों की धड़कनें तेज हो गई हैं क्योंकि बता दें कि जालंधर में 10 मई को हुए चुनावों के परिणाम आज आ जाएंगे, जिसे लेकर लगभग सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। 

इस उपचुनाव में चार मुख्य राजनीतिक दलों में मुकाबला देखने को मिला है, जिसमें आम आदमी पार्टी की तरफ से सुशील रिंकू, भाजपा की तरफ से रिंकू अटवाल, कांग्रेस की तरफ से करमजीत कौर चौधरी व अकाली दल-बसपा की तरफ से डा. सुखविंद्र सिंह सुखी चुनावी मैदान में उतरे थे। इन चुनावों को लेकर लगभग पिछले एक महीने से खींचतान जारी थी, जोकि आज थमने वाली है। जालंधर में 10 मई को हुए मतदान के दौरान लोगों में वोटिंग प्रतिशतता भी बेहद कम देखी गई थी, जिसके चलते 54 प्रतिशत के करीब ही वोटिंग हो पाई थी कि जो पिछले चुनावों के मुकाबले 9.04 प्रतिशत कम है। 

परिणाम कुछ भी हो लेकिन इसका सभी राजनीतिक पार्टियों पर असर पड़ना तय हैं। जालंधर उप चुनाव में चार राजनीतिक पार्टियां अपना भाग्य आजमा रही थी। सबसे बड़ी चुनौती सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के लिए हैं। क्योंकि विधान सभा में सरकार बनाने के बाद पिछले वर्ष आप ने पहला उप चुनाव मुख्यमंत्री भगवंत मान के गृह क्षेत्र में लड़ा गया, जो हार गई। ऐसे में आप के लिए दूसरा उप चुनाव सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई हैं। 

वहीं इस मतदान के दौरान जालंधर में कुछ छिटपुट घटनाएं भी देखने को मिली थीं, जिसमें पुलिस ने कुछ मामले दर्ज भी किए हैं। लेकिन आज सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होगी और जालंधर में अगले 9 महीने के लिए सांसद कौन होगा, यह बात भी आज तय हो जाएगी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!